बुलंदशहर। लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में लूट के आभूषण सहित अवैध हथियार बरामद

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। जिले के कई थाना क्षेत्रों में महिलाओं से जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने लूटे गए जेवरात, तमंचा, बाइक को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यह गिरोह नहर, बंबे की पटरी पर लूटपाट करता था। 

सोमवार को कोतवाली में सीओ उमेश पांडेय व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि अनूपशहर सहित कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक टिकली पीली धातु की, तीन मंगलसूत्र, एक अंगूठी, चार जोड़ी कुंडल, एक जंजीर, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी पाजेब सफेद ,धातु, एक पेन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस एक बाइक बरामद हुई है। 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम दिनेश शमर पुत्र चंद्रपाल शमर निवासी सुनाना अनूपशहर, मोंटी उर्फ आकाश पुत्र देवेन्द्र निवासी खनौदा अहार, सोहेल पुत्र मुबारक अली निवासी सलामतपुर अनूपशहर बताया। ये अनूपशहर क्षेत्र में आठ घटनाओं, नरसेना, स्याना, बीबीनगर क्षेत्र में अनेक घटनाएं कर चुके है। 

बदमाशों को पकड़ने में कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा, एसएसआई संदीप कुमार, पप्पू सिंह ठेनुआ, अनिल कुमार, विपिन कुमार, अभयराम संदीप कुमार, विकुल कुमार, कृष्णकांत शामिल रहे।

पुलिस ने दो वारंटी पकड़े

बुलंदशहर। पुलिस ने अभियान के तहत दो वारंटी पकड़े, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत एसआइ नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामवीर सिंह, पुलिसकर्मी तेजवीर सिंह, रोहित कुमार क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्हें मुखबिर से दो वारंटी के संबंध में जानकारी मिली। 

पकड़े गए वारंटियों ने अपना नाम गजराज निवासी गांव मूडा करीमपुर और गनेशीलाल निवासी गांव जिनामई बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال