रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म करने वाले तीनों आरोपियों अजय, गौरव और भरत को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। बता दें कि क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान शुक्रवार की देर रात तीन युवकों ने नौ वर्षीय किशोर को खेत में ले जाकर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों अजय, गौरव व भरत निवासीगण गांव बगसरा कोतवाली अनूपशहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी तथा पीड़ित किशोर का मेडिकल कराया गया था।
जान से मारने की दी थी धमकी
शुक्रवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी थी, जिसमें शामिल होने पीड़ित किशोर गया हुआ था। उसी शादी में गांव बगसरा निवासी तीनों आरोपी भी गए थे। देर रात तीन युवकों ने नौ वर्षीय किशोर को खेत में ले जाकर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया। घर आने पर किशोर ने अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दी। बताया कि वारदात के बाद उसे आरोपियों ने मारा पीटा और घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनूपशहर यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि अनूपशहर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
अवैध टैक्सी स्टैंड: बीत गए 48 घंटे, नहीं हुआ आदेशों का पालन
यूपी। बुधवार को प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए 48 घंटे में अवैध बस और टैक्सी स्टैंड को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए। यह निर्देश उन्होंने सभी जिलों के पुलिस और प्रशासन अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के दौरान दिए। कहा कि अवैध अथवा डग्गामार वाहनों को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएं।
लेकिन सिकंदराबाद में मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई असर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं दिखाई दिया। रोजाना की भांति नगर में अवैध स्टैंड पर वाहन खड़े होकर सवारियां बैठाते दिखाई दिए।
नगर में दनकौर रोड, कोतवाली के सामने, कुत्ते की कब्र, जेवर अड्डे, गुलावठी रोड, रोडवेज बस स्टैंड के सामने अवैध स्टैंड बने हुए है। जहां खड़े होकर डग्गामार वाहन चालक बुलंदशहर ,दादरी ,गुलावठी ,दनकौर स्टेशन आदि स्थानों के लिए सवारियों को बैठाते है। जिसके चलते सड़क पर जाम लग जाता है। जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों ने कई बार पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों से शिकायत कर दनकौर तिराहे, कोतवाली के सामने बने अवैध स्टैंड को हटाने की मांग की थी। लेकिन अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
आलम यह है कि सूबे की मुखिया का आदेश भी अफसरों ने हवा-हवाई कर दिया। 48 घंटे बीत जीने के बाद भी नगर में अवैध स्टैंड को नहीं हटवाया गया। वहीं पुलिस और प्रशासन के अफसर डग्गामार वाहनों और अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करते नजर आए।