बुलंदशहर। अपात्र राशन कार्ड धारकों से नहीं होगी वसूली, कमिश्नर ने जारी किया निर्देश

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। राशन कार्ड के सरेंडर और रिकवरी को लेकर वसूली के डर से ज्यादातर लोग राशन कार्ड जमा करा रहे हैं, लेकिन अब किसी भी अपात्र राशन कार्ड धारक से किसी तरह की वसूली नहीं होगी।

मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सत्यापन के दौरान अपात्र मिलने वाले कार्ड सिर्फ निरस्त किए जाएंगे। अब तक 5320 अपात्र लोगों को राशन कार्ड निरस्त भी किए गए हैं।

अपात्र राशन कार्ड धारकों से गेहूं और चावल की बाजार के रेट से रिकवरी की भ्रामक चर्चा चली थी। इसके बाद अपात्र राशन कार्ड धारक खुद कार्ड सरेंडर करने के लिए पहुंचने लगे थे। जिलेभर में काफी लोगों ने कार्ड सरेंडर किए। वहीं सत्यापन मिले अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं, तो वही 4425 पात्रों के आवेदन कर नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। 

डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि अपात्र राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड अपात्रता की जांच के बाद निरस्त किए जाएंगे। निरस्त राशन कार्ड धारकों से कोई वसूली नहीं की जाएगी। जो राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर करना चाहते हैं। उनसे भी कोई वसूली नहीं की जाएगी।


औरंगाबाद में किशोरी की जहर देकर हत्या

बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव विसुंधरा में किशोरी की जहर खिलाकर हत्या कर दी। इसका आरोप गांव की ही एक लड़की और उसके दो रिश्तेदारों पर है।

परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है।परिजनों ने गलत काम के बाद हत्या की आशंका जताई है।हालांकि वातदात की वजह अभी स्पष्ट नही हो पा रही है।मृतिका की बिसरा रिपोर्ट जांच के लिये लखनऊ भेजी है।किशोरी जनसेवक इंटर कॉलेज पवसरा की कक्षा 9 की छात्रा थी।

गांव विसुंधरा निवासी रीना देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति इंदौर में प्राइवेट कंपनी में नोकरी करते है। जबकि उसके पास आयुषी 13 वर्ष,अनु 10 वर्ष ओर अरब 2 वर्ष गांव में ही रहते है। गत 12 मई की शाम को वह दो पुत्रियों आयुषी ओर अनु को घर की छत पर पढ़ाई करते हुए छोड़कर घेर पर गयी हुई थी। वहां से लौटकर देखा कि गांव की एक लड़की और उसके दो रिश्तेदार युवक घर से भाग रहे है। घर जाकर देखा तो उसकी बड़ी बेटी आयुषी बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी मिली।

बेटी के मुह से झाग निकल रहे थे।परिजन आनन फानन में उसको बुलंदशहर के संस्कार हॉस्पिटल में ले गए। परिजनों के अनुसार चिकित्सको ने बताया कि उनकी बेटी को जहर दिया गया है। चार दिन बाद हालात बिगड़ने पर उसे मेरठ के आनंद हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया। 18 मई की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

23 मई को तीन के खिलाफ दी तहरीर 

19 में मृतिका का मेरठ मेडिकल में पोस्टमार्टम हुआ और उनके शव को गांव लाया गया तो थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। बाद में परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की। 23 मई में फिर परिजनों ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال