बुलंदशहर। गाड़ी पर अवैध रूप से "एसडीएम" लिखकर घुम रहे युवक को सच मिल गए एसडीएम, पुलिस ने की कार्रवाई

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। अवैध रूप से गाड़ी पर एसडीएम और उत्‍तर प्रदेश सरकार लिखकर स्याना नगर की सड़क पर घूम रहा एक युवक एसडीएम संदीप केला के ही सामने आ गया। जिसके बाद एसडीएम ने युवक को गाड़ी सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद युवक माफी मांगने लगा।

यह है मामला

एसडीएम संदीप केला ने बताया कि एक युवक ने अपनी बुलेरो कार पर अवैध रूप एसडीएम लिखा रखा था और कार से नगर में घूम रहा था। बताया कि युवक को गाड़ी सहित पूछताछ व कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक से एक हजार रूपये का नकद जुर्माना वसूला गया है।


ट्रेन से कटकर महिला की मौत

बुलंदशहर। रेलवे लाइन पर बकरी चरा रही एक महिला व पांच बकरियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सोमवार की देर शाम को डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी अनवरी बेगम (40) पत्नी मुस्ताक खां गांव के निकट गुजर रही अलीगढ़ - बरेली रेलवे लाइन पर बकरी चरा रही थी।

उसी दौरान अनवरी बेगम व पांच बकरियां वहां से गुजर रही किसी ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में अनवरी बेगम व पांच बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।


युवक के नहर में डूबने का मामला : 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, एसडीएम व विधायक को आश्वासन पर माने


रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर के सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के सांवली गांव निवासी बबली बीते दिवस दोपहर करीब 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा की फेजालपुर नहर में नहाने गया था। एक घंटे बाद इसके साथियों ने परिजनों को फोन करके बताया कि बबली नहाते समय नहर में डूब गया है। सूचना पर उसके मां, भाई सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस के दी। पुलिस, एनडीआरएफ टीम की मदद से तलाश में जुटी है। 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल सका है।

शव बरामदगी न होने से सोमवार की दोपहर को आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 91 हाईवे पर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इसकी वजह से हाईवे पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए।

पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी आलाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश कुमार व विधायक लक्ष्मी राज सिंह मौके पर पहुंचे। काफी समझाने और हर संभव मदद के आश्वासन पर माने। पुलिस प्रशासन ने करीब 2 की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया।

मृतक बबली के भाई योगेंद्र व ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है कि नहर में आ रहे पानी को 72 घंटे के लिए बंद कराया जाए, ताकि पानी कम हो सके। जिससे तलाश में आसानी हो सके। परिजनों ने कहा कि- घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। उन्हें प्रशासन का सहयोग नहीं मिला, अन्यथा उनका बेटा अब तक मिल जाता।

एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि, सिंचाई विभाग को नहर का पानी कम करने के निर्देश दिए हैं। गौतमबुद्धनगर प्रशासन से नहर का पानी कम कराने व NDRF की टीम बुलाकर युवक की तलाश करने की वार्ता की गई है।

विधायक लक्ष्मी राज सिंह का कहना है कि सभी लोग मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ हैं। हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال