ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। जिला उपभोक्ता आयोग न्यायालय ने बीमा कंपनी को चोरी गई बाइक का क्लेम 36310 रुपये के अलावा वादव्यय के रूप में 5 हजार रुपये अदा करने के आदेश दिए हैं। बीमा कंपनी को यह भुगतान दो माह के अंदर करना होगा।
जिला उपभोक्ता आयोग न्यायालय के पीए शेखर वर्मा ने बताया कि डीएम रोड स्थित आवास कॉलोनी निवासी मनोज शर्मा ने अपनी बाइक का बीमा आईसीआईसीऔ लॉम्बर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. से 30 जनवरी 2018 से उनतीस जनवरी 2019 तक की अवधि के लिए कराया था। 27 दिसम्बर 2018 को मनोज शर्मा की बाइक चोरी हो गई, जिसकी सूचना नगर कोतवाली को दी। साथ ही क्लेम के लिए बीमा कंपनी में आवेदन किया।
परंतु बीमा कंपनी ने क्लेम देने से इंकार कर दिया। इसके बाद मनोज शर्मा ने जिला उपभोक्ता आयोग न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। आयोग के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह, सामान्य सदस्य मोहित कुमार त्यागी एवं महिला सदस्य नीलम कुमारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बीमा कंपनी को क्लेम की धनराशि दो माह के अंदर अदा करने के आदेश दिए हैं। साथ ही 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करे। यदि निर्धारित अवधि तक भुगतान नहीं किया जाता है तो कंपनी को 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से अदा करने होंगे।
दुस्साहस : छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी गाने लगा अश्लील गाने
खुर्जा। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पहले पीड़ित दंपती के साथ अभद्रता की। मंगलवार सुबह आरोपी ने पीड़ित पक्ष के घर के बाहर खड़े होकर अश्लील गीत गाने शुरू कर दिए। आरोपी पीड़ित की पत्नी को देखकर अश्लील इशारे करते हुए डांस करने लगा। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शिकायत पर हत्या की धमकी मिलने की बात भी कही है।
नगर की एक कालोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ अक्सर घर के बाहर डीजे बजाता है, जिससे मोहल्ले में काफी शोर होता है। इसको लेकर कई बार युवक के परिजनों से भी शिकायत की गई तो वह भी गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि बीते दिनों पीड़ित ने उनसे विरोध किया तो आरोपी जानबूझकर पीड़ित पक्ष को परेशान करने के उद्देश्य से डीजे तेज आवाज में बजाने लगे।
आरोप है कि मंगलवार सुबह वह अपनी नौकरी पर चला गया था। सुबह करीब दस बजे उनकी पत्नी घर के बाहर सफाई कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पड़ोसी युवक उनकी पत्नी को देखकर दंड-बैठक करने लगा और अश्लील गाना गाने लगा। इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने नृत्य करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पत्नी ने उसे फोन पर सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित घर पहुंचा और आरोपी पक्ष से इस बाबत विरोध जताया।
जिस पर आरोपी युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ पीड़ित के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। शोर होने पर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को घर से बाहर निकाला। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
खुर्जा। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि सोमवार को कोतवाली में शिकायत मिली थी कि दसवीं की छात्रा को पड़ोस में रहने वाला युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा है। उसको आते-जाते छेड़छाड़ करता था। साथ ही शिकायत करने पर छोटे भाई को मारने की धमकी देता था। ऐसे में छात्रा काफी डरी हुई थी और स्कूल नहीं जा रही थी। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।