रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर/जहाँगीरपुर। बुलंदशहर में रविवार देर शाम आई आंधी ने जमकर तबाही मचाई, जिसके चलते जहाँगीरपुर थाना क्षेत्र के गोबला गांव में निर्माणाधीन गुरुकुल भरभरा कर ज़मीदोज़ हो गया, इस हादसे में इमारत में मौजूद दो महिला समेत 06 लोग मलवे में दब गए हालांकि सूचना के बाद तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर मलवे में दबे सभी लोगों को बाहर निकलवाया गया।
वहीं इस हादसे में झारखंड के मूल निवासी 13 वर्षीय गुरुकुल छात्र चंदन की मौत हो गई जबकि जगतगुरु, लक्ष्मी, कंचन, अमरपाल, और श्याम सुन्दर हादसे में गम्भीर घायल हुए है। घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबकि मामला संज्ञान में आने पर खुर्जा एसडीएम लवि त्रिपाठी, व सीओ संग्राम सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का मौका मुआयना किया। एसडीएम ने बताया कि इमारत निर्माणाधीन थी जिसमें गुरुकुल चलाया जाना था मगर कल देर शाम आई आंधी के चलते इमारत जमीदोज हो गई एसडीएम की ओर से मृतक व घायलों के परिवारों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया गया है।
बुलंदशहर। विकास परिषद ने निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, 74 दंत रोगियों ने लिया उपचार
रिपो० रीशू कुमार
बुलंदशहर/नगर। भारत विकास परिषद डिबाई शाखा का सेवा प्रकल्प के अंतर्गत लगाया जाने वाला स्थाई मासिक शिविर दीक्षा डेंटल क्लीनिक रेलवे रोड़ पर आयोजित किया गया।
शिविर का आरम्भ भारत माता के चित्र के सम्मुख शाखा के अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन और सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया।
भारत विकास परिषद डिबाई के सचिव इं. सोमवीर सिंह, ने बताया कि भाविप की स्थाई प्रकल्प योजना के अंतर्गत यह शिविर प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दीक्षा डेंटल क्लीनिक पर आयोजित किया जाता है। यह शिविर पूरी तरह निशुल्क है और शिविर में दंत रोगियों को उपचार एवं दवाईयां निशुल्क दी जाती है।
प्रांतीय परिषद सदस्य पी.पी.सिंह ने भारत विकास परिषद द्वारा जनसामान्य के लिए प्रदत इस सेवा के लिए शिविर संयोजक डॉ विनीत पालीवाल को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया शाखा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य संजीव राठी, ने डॉ पालीवाल की चिकित्सा सहायक टीम सदस्य आरिफ खान, पवन कुमार, शिवम कुमार और संयम कुमार को फूल माला और पटका पहना कर सम्मानित किया।
इस दंत चिकित्सा शिविर में 74 दंत रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में उपरोक्त के अतिरिक्त सत्य कुमार वार्ष्णेय, वीके राय, प्रवीन जिंदल, आदि मौजूद रहे ।