रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर में विरोधियों की मदद करने पर दबंगों ने एक प्रधान की जमकर पिटाई की। दबंगों ने लात-घूसों और बेल्टों से प्रधान को जमकर मारा। आरोपी प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। ग्राम प्रधान की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में है। वारदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
फोन करके बुलाया और फिर पीटा
अगौता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अगौता के प्रधान सुखपाल सिंह पुत्र चरन सिंह अपनी हार्डवेयर की दुकान पर बैठे थे। गांव के कुलदीप चौहान ने फोन करके प्रधान को गांव निवासी सपा नेता मतलूब अली की बैठक पर बुलाया। प्रधान के वहां पहुंचने पर उसको मौके पर कुलदीप और उसके तीन अन्य साथी मौजूद मिले। उन्होंने प्रधान को एक मामले में वादी की सहायता कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने का आरोप लगाकर लात मारकर नीचे गिरा दिया।
सभी आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
आरोपियों ने प्रधान के साथ जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। मारपीट कर प्रधान को घायल अवस्था मे छोड़कर चारो हमलावर भाग गए। प्रधान ने चार लोगों को नामजद करते हुए थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर दी है।
पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर आरोपित कुलदीप, देवेन्द्र, महेंद्र सिंह चौहान और सचिन पर मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि सभी अभियुक्त फरार हैं। शीघ्र ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
तमंचे के साथ एक गिरफ्तार जेल भेजा
नगर के बुगरासी रोड स्थित लोहा नहर पुल पर तमंचा लेकर घूम रहा, एक आरोपी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान लोहा पुल के पास खड़ा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख कर शक पका कर भाग लिया। पुलिस ने पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वयं को गांव बीहटा का राजू पुत्र रामशरण बताया।