बुलंदशहर। पुलिस मुठभेड़ : गोहत्या का आरोपित व 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/गुलावठी। थाना गुलावठी पुलिस ने गोहत्या के आरोपित 25 हजार के इनामी उस्मान उर्फ बबलू को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित उस्मान बीती 14 मार्च को मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था, जबकि उसके साथी चांद को घायल होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस टीम पर फायरिंग कर हो गया था फरार

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित उस्मान उर्फ बबलू निवासी मोहल्ला पीर खां गुलावठी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीती 14 मार्च की रात क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के जंगल में गोहत्या की घटना को अंजाम दिया था। घेराबंदी होने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर उस्मान फरार हो गया था। 

एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

गुलावठी कोतवाली पुलिस ने रविवार रात पुलिस ने उस्मान उर्फ बबलू को सैदपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुए। बताया कि उस्मान पर गोहत्या, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों के सात मुकदमे दर्ज हैं।


दो वाहन लेेकर चोरी करने पहुंचे पशु चोर, घेर का तोड़ा ताला, एक दबोचा

बुलंदशहर/औरंगाबाद। औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मैथना जगतपुर में सोमवार की तड़के सेंट्रो-पिकअप सवार तमंचों से लैस दर्जनभर पशु चोरों ने एक किसान के घेर का ताला तोड़ दिया। ग्रामीणों ने पिकअप सहित चालक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गांव मैथना जगतपुर निवासी प्रमोद शर्मा के घेर का सोमवार तड़के तीन बजे महेंद्रा पिकअप और सेंट्रो कार सवार तमंचों से लैस पशु चोरों ने ताला तोड़ डाला। पशु चोरों की आहट होने पर स्वजन जाग गए और पशु चोरों के आने का शोर मचा दिया। शोर शराबे को सुनकर पशु चोर पिकअप और सेंट्रो कार से भाग निकले। पिकअप गाड़ी के रास्ते में फंसने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली। 

ग्रामीणों के अनुसार चालक ने खुद को कोतवाली देहात के गांव ताजपुर निवासी दानिश बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि सेंट्रो से भागने वाले पशु चोर औरंगाबाद, जहरा, मालागढ़ के रहने वाले हैं। वे आये दिन पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। सोमवार दोपहर ग्रामीण एकत्रित होकर औरंगाबाद थाने पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस से सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। थाने पर एसओ के न मिलने पर ग्रामीण वापस लौट गए।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال