बुलंदशहर। पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार बदमाश है गिरोह का सरगना

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। सिकंदराबाद में कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस की बदमाशों से दूसरी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश पशु चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया है। 

पुलिस को अभिसूचना प्राप्त हुई कि हाईवे जीटी रोड पर अपाची बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूट का प्रयास किया गया है। बिलसूरी नहर के तरफ भागे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी सिकंदराबाद मय पुलिस फोर्स के बिलसूरी से मोहम्मदपुर कला के रास्ते पर पहुंचे तथा सूचना पर चौकी प्रभारी जोखाबाद व कायस्थवाडा भी कॉम्बिंग करते हुए पहुंच गए।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

पुलिस टीम द्वारा की जा रही कॉबिंग के दौरान सनौटा नहर की पटरी पर बाइक सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो बदमाशों द्वारा बाइक को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का पीछा करते हुए घेराबंदी की गई। जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश मौके से फरार हो गया था।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान व बरामदगी

गिरफ्तार बदमाश अरमान उर्फ फरमान पुत्र मुस्तकीम उर्फ सलीम उर्फ शौकीन निवासी ग्राम बझेड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला गौरखी सिकंदराबाद में रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। अरमान उर्फ फरमान के 04 अन्य साथियों को चोरी के पशु, छोटा हाथी गाडी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

फरार आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा - एसएसपी

एसएसपी ने संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। गिरफ्तार आरोपी शातिर है तथा उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पूर्व गुलावठी में पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई थी।


पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर गोकश घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा सहित एक बाइक, 02 जीवित गौवंश व गौकशी करने के औजार बरामद

बुलंदशहर। पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश पशु चोर गिरोह के एक बदमाश गिरफ्तार किया है, पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है।

थाना गुलावठी पुलिस को एक रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि असावर गौशाला के पास आम के बाग में कुछ गौकश गोकशी की घटना कारित करने वाले है इस सूचना पर गुलावठी पुलिस द्वारा तत्काल बताई गये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्तों की घेराबंदी की। 

पुलिस द्वारा खुद को घिरता देखकर 02 बदमाश एक बाइक से तथा 04 अन्य बदमाश कार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची, पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने घेराबंदी असावर गौशाला के पास आम के बाग से गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार बदमाश की पहचान

पकड़े गये बदमाश की पहचान जमील पुत्र जान मौहम्मद निवासी ग्राम देहपा थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ हाल पता- गली न0- 2 मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई। 

पुलिस ने बताया कि बाइक पर बैठा एक बदमाश पैदल व चार अन्य बदमाश कार से अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। बदमाश जमील शातिर किस्म का कुख्यात गोकश/बदमाश है जिसके द्वारा अपने फरार साथियों के साथ मिलाकर 11 अप्रैल को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत पशु गौशाला गिनौरा शेख से 04 पशु चोरी करने की घटना अंजाम दिया था। 

गिरफ्तार जमील के विरुद्ध बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में गौकशी/चोरी/हत्या का प्रयास आदि संगीन अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार बदमाश से बरामद सामान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस अपाचे मोटरसाईकिल नं0- यूपी-37 J 7323, दो गौवंश पशु, गोकशी के उपकरण 01 कुल्हाड़ी, 01 छुरी, 10 सिंरिज इंजेक्शन व प्लास्टिक की पैकिंग पन्नी बरामदगी की है।

गिरफ्तार आरोपी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال