ब्यूरो ललित चौधरी
अवैध हथियारों के साथ युवकों द्वारा फ़ोटो खींचने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का सामने आया है, यहां एक युवक अवैध हथियारों के साथ अपने फोटो शूट करा रहा है। वायरल तस्वीर में युवक एक हथियार हाथ व कंधे और दूसरा अंटी में लगाए हुए है। हथियारों के साथ युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बुलंदशहर क्षेत्र में एक युवक की अवैध हथियारों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में संबंधित युवक एक हथियार हाथ में और दूसरा हथियार अंटी में लगाए हुए है। डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने वायरल तस्वीरों को संज्ञान में लेते हुए थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीआईजी के निर्देश पर जांच कर आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी।
अवैध हथियारों को अपना शौक बनाने वाले युवक को पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी। युवक की उम्र लगभग 18 - 20 वर्ष के आसपास ही प्रतीत हो रही है।
थाना अहमदगढ़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वायरल फोटो अहमदगढ़ क्षेत्र के पापड़ी गांव निवासी ध्रुव की है, जो कि किसी शादी के दौरान 2 साल पूर्व खिंचवाई थी। युवक के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धारा 9/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक से एक अवैध तमंचा बरामद किया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद:नाई की दुकान पर युवक को मारी कैंची, घायल युवक सीएचसी सेंटर से हायर सेंटर रेफर
पहासू क्षेत्र के गांव गंगागढ़ में मंगलवार को नाई की दुकान पर बाल पहले कटवाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने दूसरे युवक को कैंची मारते हुए घायल कर दिया। घायल युवक को परिजनों को सीएससी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
पहासू क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी महेश चंद ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उसका पुत्र विजय नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए आया था। इस दौरान गांव निवासी युवक अनिल ने दुकान में आकर अपने बाल पहले कटवाने की बात कही है, जिसको लेकर दोनों में मारपीट हो गई, मारपीट बढ़ने पर अनिल ने विजय के बगल में और कमर में कैंची मारते हुए घायल कर दिया।
हमले में घायल होकर विजय लहूलुहान होकर गिर पड़ा। लोगों ने किसी प्रकार बीचबचाव करते हुए विजय को बचाया। घायल युवक विजय को पहासू सीएचसी में भर्ती कराया। जहा से चिकित्सको ने उसे हायर सेंटर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। परिजनो ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।