ब्यूरो ललित चौधरी
योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताललोक को हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी ही खुली चुनौती दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। एक से बढ़कर एक हथियार और जिंदा कारतूसों के जखीरों के साथ माहौल को गरमाया जा रहा है। अब इन अफलातूनों की धरपकड़ के लिए जनपद पुलिस ने कमर कस ली है।
बुलंदशहर में बुधवार को सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ दो युवकों के फोटो-वीडियो वायरल होने लगे। डीआईजी ने मामला संज्ञान में आने पर थाना छतारी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए थाना पुलिस समेत स्वाट टीम को भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए आपरेशन पाताललोक चला रखा है। आपरेशन पाताललोक के अंतर्गत अब तक कई हथियार तस्कर पकड़े जा चुके हैं। बुधवार को पुलिस को चुनौती देते हुए दो युवकों के अवैध हथियारों के साथ फोटो, वीडियो एवं ऑडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर वायरल होने लगे। एक वायरल वीडियो में आरोपी युवक बार बालाओं के साथ डांस में अवैध पिस्टल को लहराता हुआ नजर आ रहा है, तो एक अन्य वीडियो में कारतूसों से अपना नाम लिखकर बराबर में पिस्टल रखे हुए दिखाई दे रहा है।
एक वीडियो में कारतूस और पिस्टल दिखाते हुए गाना चल रहा है, जिसमें गोली मारने की बात कही जा रही है। वायरल फोटो में आरोपी युवकों में से एक युवक शादी समारोह में पिस्टल देखते हुए, किसी कार्यक्रम में पिस्टल लोड करते हुए और दूसरा युवक एक खेत में हथियार कंधे पर रखकर दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले एक आरोपी पर थाना छतारी में अवैध हथियार के साथ फायरिंग करते हुए एक मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। उधर, मामला संज्ञान में आने पर डीआईजी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
छतारी थाना पुलिस ने दोनों के अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग काफी संख्या में कारतूस, 9 एमएम कारतूस पिस्टल की विभिन्न गतिविधियां करते दिखाई दे रहे हैं।
थाना अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि जांच में ज्ञात हुआ कि दोनों के नाम बजंरग दल के जिला सह संयोजक संदीप ठाकुर निवासी ग्राम त्यौर बुजुर्ग और हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मंगल सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कमौना है। दोनों के पास कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं है, जिसके चलते एसएसआई संजीव कुमार चौहान की तहरीर पर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी दोनो फरार है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।