पहासू। शिवगंज कॉलोनी में पेंट कारोबारी के घर में बेटियों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लाखों की लूट कर बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बाहर से खेलते हुए छोटी बेटी जब अंदर पहुंची तो उसने शोर मचा दिया, जिसके चलते आरोपी बदमाश मौके से भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके।
अनाज मंडी के पास स्थित शिवगंज कॉलोनी निवासी देवेंद्र पाठक की सोमना रोड के पास पेंट की दुकान है। देवेंद्र के भतीजे सोनू पाठक ने बताया कि उसके चाचा पत्नी के साथ दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में निजी काम से गए थे, जिस कारण उनके घर में चाचा की 17 और 10 साल की दो बेटियां अकेली थीं। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे छोटी बेटी मान्या कॉलोनी की ही दुकान से सामान लेने गई थी। घर से जाने के दौरान बेटी ने दरवाजा बंद नहीं किया था।
जिस कारण घर में बड़ी बहन 17 वर्षीय मानवी घर में अकेली थी। पीड़ित बेटियों ने पुलिस को बताया कि गेट खुला देखकर तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। इसके बाद आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर बंधक बना लिया। जबकि दो अन्य बदमाश घर में रखी अलमारी और बेड से सामान चोरी करने लगे। इसी दौरान छोटी बेटी मान्या दुकान से लौटी तो बदमाशों को चोरी करते देख शोर मचा दिया। मान्या के शोर मचाते ही पड़ोस में रहने वाले लोग एकत्रित होने लगे। लोगों को आता देख बदमाश भाग खड़े हुए।
15 मिनट तक बदमाशों ने घर में की लूटपाट
पीड़िता मानवी के अनुसार, बदमाश करीब 15 मिनट तक बेखौफ होकर घर की अलमारी, बेड, सोफा समेत अन्य स्थानों पर रखे सामान को खंगालते रहे। जबकि एक बदमाश उसका मुंह दबाकर बाहर के कमरे में ही बंधक बनाए रखा। जिस कारण अंदर से चोरी हुए सामान की जानकारी नहीं है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि यदि उसने शोर मचाया तो वह जान से मार देंगे। जिसके चलते वह शोर नहीं मचा सकी थी।
करीबी पर घूम रही है शक की सुई
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बदमाश काफी देर से घर का दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहे थे। क्योंकि जैसे ही गेट खुला और छोटी बेटी बाहर गई, वैसे ही बदमाशों को मौका मिल गया और उन्होंने घर के अंदर धावा बोल दिया। माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में कोई करीबी भी शामिल हो सकता है, जिसे घर में बेटियों के अकेले होने की जानकारी थी।
पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। दोनों बच्चियां काफी घबराई हुई हैं, जिसके चलते अभी तक लूट की रकम के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पीड़ित के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ज्वलनशील पदार्थ डालकर थाने पहुंची महिला, मचा हड़कंप
रिपो० राजेश शर्मा
नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला घरेलू क्लेश से परेशान होकर थाने पहुंच गई और खुद को आग लगाने की बात कहने लगी। महिला द्वारा आत्मदाह के प्रयास की सूचना से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जैसे-तैसे करके महिला को समझा-बुझाकर शांत किया। सूचना पर एसडीएम स्याना संदीप केला भी थाने पहुंच गए।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला मंगलवार को खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की बात कहते हुए थाने पहुंची और अपने ससुराल जनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कहते हुए आत्मदाह का प्रयास करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद स्याना एसडीएम संदीप केला भी थाने पहुंच गए। एसडीएम व थाना प्रभारी ने महिला को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया और समझा-बुझाकर महिला के घर छोड़ आए। एसडीएम ने महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिया है
थाना प्रभारी नरसेना शैलेंद्र सिंह महिला थाने आई थी और खुद को आग लगाने की बात कह रही थी, जिसे समझा कर शांत किया था। एसडीएम द्वारा महिला के घर जाकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टायर में हवा भरने से मना करने पर दुकानदार पर की फायरिंग, एक घायल
ब्यूरो ललित चौधरीजहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव खालौर स्थित स्टेडियम के सामने एक अज्ञात बाइक चालक ने मामूली कहासुनी में फायरिंग कर दी। फायरिंग में मौके पर मौजूद पास के ही गांव का एक युवक घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
खालौर स्थित स्टेडियम के सामने संजीव नामक युवक टायर पंचर की दुकान करता है। संजीव ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे एक अज्ञात बाइक चालक उसके पास आया और हवा भरवाने की जिद करने लगा।
हवा न होने की बात कहने पर बाइक चालक भड़क उठा और संजीव से मारपीट कर दी। साथ ही आरोपी बाइक चालक ने संजीव के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। लेकिन गोली पास में ही खड़े क्षेत्र के गांव सलंगवां निवासी सुरेंद्र पुत्र चंद्रभान के हाथ में जा लगी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।