रिपो० जोगेंद्र सागर
बुलंदशहर। खुर्जा देहात में खिलौना समझकर मासूम ने अवैध तमंचा चला दिया। हादसे में बच्ची के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि किसान पिता 12 साल की बच्ची ने ट्यूबवेल पर खाना देने गई थी। इस दौरान जानवरों को भागने के लिए रखी गई लोडेड अवैध तमंचे से बच्ची खेलने लगी। इसी दौरान हादसा हो गया।
जिले में आवारा और जंगली जानवरों को खेत से भगाने के लिए रखी किसान की अवैध तमंचे का शिकार उसकी मासूम बेटी हो गई। मंगलवार को खुर्जा क्षेत्र के गांव खबरा निवासी रामपाल की मासूम बेटी निशा उसके लिए खाना लेकर ट्यूबवेल पर गई थी। किसान पिता खेत में काम कर रहा था। वहीं बच्ची खाना देने के बाद ट्यूबवेल पर ही बैठ गई।
खाना देने के बाद तमंचे से खेलने लगी थी बच्ची
इसी दौरान वह ट्यूबवेल के पास बने कमरे में चली गई। उसने वहां रखे लोडेड अवैध तमंचे को उठा लिया। अवैध तमंचे को उसने खिलौना समझकर उसका ट्रिगर दबा दिया। ट्रिगर दबते ही गोली सीधे उसके पेट में घुस गई। गोली की आवाज सुनकर रामपाल मौके पर पहुंचा तो उसकी मासूम बेटी लहूलुहान पड़ी हुई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
अधिकांश किसान रखते हैं अवैध तमंचा
जनपद में आवारा पशुओं का आतंक बड़ी समस्या है। रात के समय झुंड के झुंड में आने वाले आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर देते हैं। सूत्रों की मानें तो अधिकांश किसान इन्हें भगाने के लिए खेतों में अवैध तमंचे रखते हैं। आवारा पशुओं के खेत में घुसने पर हवाई फायरिंग कर इन्हें भगा दिया जाता है। हालांकि इस पर ग्रामीण कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
फिलहाल एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि ट्यूबवेल पर अवैध तमंचा किस मकसद से रखा गया। साथ ही अवैध तंमचों को जल्द ही जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।