ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में आज दिन दहाड़े 3 नकाबपोश लुटेरो ने जन सेवा केंद्र संचालक की दुकान में घुस मिर्ची पाउडर आंखों में झोंक लूट का प्रयास किया।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तलाश कराई जा रही है। पुलिस नवीन तकनीकी माध्यमों से लुटेरों की सुरागरशी में लगी है। शीघ्र ही बदमाशों का पता लगा विधिक कार्रवाई करने के खुर्जा कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।
बुलंदशहर। घर में घुसकर नाबालिग से तमंचे के बल पर दुष्कर्म
बुलंदशहर। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में घर में सो रही नाबालिग लड़की से गेट खुलवा कर तमंचे के बल पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस पीड़ित को मुकदमा दर्ज करने के बजाय 20 दिन तक जांच की बात कह कर टरकाती रही। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जहांगीराबाद निवासी एक दंपत्ति मेले में खिलौना बेचने का कार्य करते हैं और 2 मई को गुलावठी थाना क्षेत्र में आयोजित मेले में खिलौना बेचने के लिए गए थे। दंपति के मेले में जाने के बाद घर पर दो नाबालिग बेटी अकेली थी।
आरोप है कि 5 मई की रात को नगर निवासी एक युवक दंपति के घर पहुंचा और घर का दरवाजा खटखटाया दंपत्ति की बड़ी बेटी ने दरवाजा खोला तो आरोपी युवक नाबालिग को तमंचा दिखाकर घर में ले गया और डरा धमका कर दुष्कर्म किया। दंपत्ति की 13 वर्षीय बेटी भी जाग गई विरोध किया तो उसे भी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। रोती बिलखती बच्चियों ने शोर मचा दिया जिसमें पड़ोस के लोग भी जाग गए। पड़ोसियों ने दंपति को घटना की जानकारी दी जिसके बाद दंपत्ति बेटी को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी।
आरोप है कि पुलिस ने जांच की बात कह कर मामले को दबाए रखा और आरोपी को राजनीतिक पहुंच होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी एसएसपी को दी और न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जहांगीराबाद अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी ने नगर के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।