बुलंदशहर। हाईवे पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक : तीन हुए गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर

 

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र अंतर्गत हाइवे स्थित एनएच 91 पर शुक्रवार को एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इधर-उधर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद भी स्थानीय प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

शुक्रवार सुबह हाईवे स्थित धारप मोड के समीप एक ट्रक अलीगढ़ से हाईवे होकर गाजियाबाद जा रहा था। धरपा के पास पहुंचने से पहले तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह भाग कर उन लोगों ने अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने देखा तो मौके की तरफ दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ट्रक में फंसे चालक आजाद निवासी अलीगढ़ और हेल्पर सारिक और रवि को किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला। तीनों लोग गंभीर रूप घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक दोनो साइड से पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वही ट्रक को हाईवे से हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन सर्विस को बुलाया जा रहा रहा था। काफी देर तक हाईवे पर जाम के हालात बने रहे। क्षेत्र में आए दिन हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहन हादसों का कारण बन रहे है।


ट्रेन से कटकर महिला की मौत : ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रही थी, घर से बिना बताए निकली थी

बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को ट्रेन की चपेट में आकर महिला की कटकर मौत हो गई है। सूचना पर आई जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला की अचानक मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है। महिला ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रही थी।

जंकशन चौकी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर गांव निवासी रुचि 35 पत्नी संजीव गुरुवार देर शाम किसी काम से घर से गई थी। प्रत्यशदर्शियो के अनुसार देर शाम ट्रैक पार करते हुए महिला तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला करीब दो घंटे तक जब घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तो महिला रुचि का शव रेलवे ट्रैक के पास कटी हुई हालत में मिला।

शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर जंक्शन जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच शुरू कर दी थी। जीआरपी पुलिस के अनुसार महिला अपने घर से बिना बताए निकली थी। जब महिला अपने घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू किया।

पूछताछ करते हुए परिजन किसी प्रकार रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। जहां महिला का शव कटी हालत में पड़ा हुआ मिला। महिला की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال