ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। युवाओं को नशे की लत में धकेलने की कोशिश को कोतवाली पुलिस ने विफल कर दिया। पिछले कई दिनों से खुफिया प्लानिंग पर काम कर रही कोतवाली पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। यह सारा गांजा जनपद के विभिन्न स्थानों पर खपाया जाना था। इस गांजे की कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये में आंकी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने पांच गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ऑपरेशन क्लीन के तहत जाल में फंसे तस्कर
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा को पिछले कई दिनों से खुफिया जानकारी मिल रही थी कि गांजे की बहुत बड़ी खेप जनपद में खपाई जाएगी। खुफिया जानकारी के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ऑपरेशन क्लीन के तहत गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। कई दिन तक कोतवाली पुलिस के अधिकारी गांजा तस्करों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
गिरफ्तार गांजे तस्करों की पहचान
पुलिस ने गिरफ्तार गांजे तस्करों की पहचान प्रवीन पुत्र प्यारे लाल राम निवासी रसूलपुर थाना सलेमपुर बुलंदशहर, जतन सैनी पुत्र सोहनलाल सैनी निवासी माउंट मुट्टीवाड़ा कब्बा और थाना शिकारपुर बुलंदशहर, भूपदा पूर्व नैदान सिंह निवासी बी 133 यमुराम थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर, अब्बास अली पुत्र शेर मौहम्मद निवासी मोहल्ला गंज सादात कब्बा व थाना शिकारपुर बुलंदशहर, जसविंदर सिंह उर्फ मैनी (कालू) पुत्र प्रेम सिंह निवासी 3 ई 309 माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ के रूप में की है।