बुलंदशहर। देशी शराब के ठेके सेल्समैन ने जताया जान-माल का खतरा एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। जहांगीराबाद के अहार बाईपास कस्बा पर देशी शराब के ठेके सेल्समैन को मिल रही जान से मारने की धमकी। सेल्समैन ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई करने लगाई गुहार।

ये है पूरा मामला

सेल्समैन अमित ने एसएसपी को दिए गए पत्र में बताया है कि मैं जहांगीराबाद के अहार बाईपास कस्बा पर स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन है, प्रार्थी अमित पुत्र सतपाल निवासी ग्राम जखैता थाना शिकारपुर का रहने वाला है,  मोहित पुत्र सुखपाल ग्राम जखैता थाना शिकारपुर शराब के ठेके पर पहुंचा और चार देशी शराब के पव्वे मांगने लगा प्रार्थी ने डरकर चार पव्वे मोहित को दे दिये।

इसके बाद नशे की हालत में मोहित ने पिस्टल हाथ में लेकर दुबारा शराब के ठेके पर आया और दुबारा से शराब मांगने लगा इस पर जब सेल्समैन मना करने लगा तो गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा शोर - शराबा होने पर काफी लोग मौके पर आ गए जिनको देख कर मोहित मौके से भाग गया। इसके बाद मोहित लगातार फोन पर हत्या जैसे करने की निबंध धमकियां दे रहा है और गाली गलौज कर रहा है जिसकी रिकॉर्डिंग अमित के पास हैं मोहित को अपनी जान का खतरा लगा हुआ है। 

अमित का कहना है कि में अपने घर देर सवेर दुकान से जाता हूं मोहित कभी भी मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकता है। अमित ने इस सम्बन्ध में बुलन्दशहर डीआईजी एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मोहित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जब इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी करनी चाही तो सम्बन्धित अधिकारी जानकारी ना दे सकें।


भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिकारपुर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शिकारपुर तहसील पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर शिकारपुर उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल नष्ट की जा रही है चकबंदी विभाग में गड़बड़ी हो रही है तहसील कर्मचारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जाना उक्त मांगो के सम्बन्ध में 05 मई को शिकारपुर तहसील परिसर में किसानों की पंचायत में शिकारपुर एसडीएम, बुलन्दशहर एस.सी. बिजली विभाग, शिकारपुर क्षेत्राधिकारी, आदि अधिकारी किसानों की समस्या का समाधान के हेतु शिकारपुर तहसील में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

ज्ञापन देने वालों में लीलू प्रधान जखैता, दीपक चौधरी, वीरपाल सिंह, दयानंद राजौरा, सतेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, युद्धवीर सिंह, संदीप तेवतिया आदि किसान मौजूद रहे।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال