बुलंदशहर। डग्गामार वाहनों के काटे चालान, नींद से जागी पुलिस ने डग्गामार वाहनों पर की कार्रवाई

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर। जगहों - जगहों पर चल रहे डग्गामार वाहनों पर पुलिस ने की कार्रवाई जबकि काफी समय से संचालित है, डग्गामार वाहन लेकिन शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, के नेतृत्व में काफी दिनों बाद नींद से जाग कर पुलिस ने की कार्रवाई। 

शिकारपुर पुलिस द्वारा वर्दी ना पहननें पर स्कूल वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई लेकिन देखना यह होगा की आखिर पुलिस प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई का वाहन चालकों पर कितना असर होता है, जबकि कड़े शब्दों में सभी वाहन चालकों को चेतावनी दी जा चुकी है। क्योंकि अब से पूर्व में भी डग्गामार वाहनों नगर में काफी हद रही है। 

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने आठ डग्गामार बसों के चालान काटे डग्गामार बसों के डिराईवर पुलिस प्रशासन के सामने हाथ जोड़ते दिखाई दिए, डग्गामार बसों के डिराईवर व कन्डेक्टर कागज नहीं दिखा पाए तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, का पारा हाई हो गया तो डग्गामार बस के डिराईवर को चेतावनी दे कर छोड़ा। 

डग्गामार वाहनों का बोलबाला लेकिन इस बार काफी समय के बाद पुलिस द्वारा इस प्रकार के वाहनों पर कार्रवाई अब केवल देखना यह होगा कि क्या वास्तव में पुलिस प्रशासन की बातों का क्या जाएगा पालन या ऐसे ही बनी रहेगी नगर की स्थिति सोचने का विषय।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال