बुलंदशहर। राशन वितरण डीलर की दबंगई , महिलाओं ने अभद्रता और मारपीट का लगाया आरोप, कारवाई की मांग दी तहरीर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। अनूपशहर क्षेत्र के गांव दोलताशहर में महिलाओं ने राशन डीलर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूरा राशन मांगने पर डीलर द्वारा महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट की गई। बात करने पर महिलाओं ने बताया कि गांव वीरपुर में राशन की दुकान है।

महिलाओं ने बताया कि इसी दुकान से गांव के राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जाता है। राशन डीलर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित पूरा राशन नहीं दिया जाता है। गांव की महिला मिथलेश, बर्फी देवी एवं ममता ने बताया कि कोटेदार द्वारा गेहूं,चावल ही दिया जाता है जबकि सरकार की ओर से गेहूं,चावल के अलावा रिफाइंड, चना और नमक भी राशन धारकों के लिए आता है। जिसका वितरण कोटेदार द्वारा नहीं दिया जाता है। जब गांव की महिलाओं द्वारा पूरा राशन मांगा गया तो कोटेदार ने महिलाओं के साथ अभद्रता की।

कोटेदार के खिलाफ दी तहरीर

पीड़ित महिलाओं ने थाने पर पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है। पीड़ित महिलाओं की तहरीर के आधार पर अनूपशहर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इन महिलाओं ने थाने में पहुंचकर मांग की है कि इस दुकान से राशन का वितरण बंद करवा दिया जाए और किसी अन्य दुकान से राशन का वितरण करवाया जाए। वहीं इस राशन डीलर के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई भी की जाए।

दोषी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा का कहना कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी। किसी भी कोटेदार को महिलाओं के साथ मारपीट करने का कोई अधिकार नहीं है एवं शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन बांटा जाएगा। यदि कोई कोटेदार कम राशन बांटता है तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


अवैध हथियार के साथ चार गिरफ्तार, भेजा जेल

बुलंदशहर। थाना बीबी नगर पुलिस ने अवैध असलाह के साथ चार युवकों को बीबी नगर-हिंगवाड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर जेल भेजा।
 
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों के नाम समीर पुत्र फुरकान व जतिन पुत्र गजेन्द्र निवासीगण गांव बांहपुर, पवन उर्फ अंकुर पुत्र अमरपाल निवासी नगला कटक, शिवम पुत्र श्यामवीर निवासी नगला रंजीतपुरा हैं। चारों युवक बीबी नगर थाना क्षेत्र के गांवों के निवासी हैं। उनके पास से चार तमंचा (दो तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर) व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

थाना बीबी नगर पुलिस से गिरफ्तार करने में थाना बीबी नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, एसआई ऋषि पाल सिंह, एसआई अजय, अंकुर, सुखदेव आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال