रिपो० रीशू कुमार
बुलंदशहर/ शिकारपुर। भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकजुट हो कर किसानो की निम्न समस्याओं के समाधान के लिए किसानों कि समस्याओं के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को बुला कर और धूप में बैठा कर किसानों कि समस्याओं का समाधान कराया।
कुछ समस्याओं के लिए शिकारपुर एसडीएम, तहसीलदार ने किसानों कि समस्याओं के लिए कुछ ही दिनों में निपटाने के लिए कहां भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने शिकारपुर तहसील की समस्त इकाई आपसे आशा और उम्मीद करती है कि किसानो की निम्न समस्याओं का आप सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से मिल कर जल्द से जल्द समाधान कराए अन्यथा की स्थिति में भाकियू उग्र आन्दोलन करने के लिये मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी शिकारपुर तहसील प्रशासन की होगी।
आवारा गौवंश एवं जंगली जानवरों के द्वारा किसानों की फसल को नष्ट करना, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलना, खतौनी शुल्क 15 रूपयें की जगह बीस रूपये बसूलना, बिजली विभाग द्वारा तानाशाही रवैया एवं किसान के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना, अनाज मण्डी में तोल की गडबडी, किसानो को तहसील प्रशासन द्वारा बार बार तहसील के चक्कर लगवाना, गांवों में पेयजल योजना के तहत हो रहे कार्य के दौरान रास्तो को उखाड़ कर फेंका जा रहा है, चकबन्दी विभाग द्वारा किसानों का उत्पीडन किया जा रहा है।
उक्त में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अरब सिंह, कैप्टन बिशन सिंह सिरोही, रोहतास तेवतिया, योगेन्द्र चौधरी जिला महामंत्री, ओमप्रकाश तेवतिया जिला उपाध्यक्ष, दीपक चौधरी मीडिया प्रभारी, लीलू प्रधान जखैता, संदीप तेवतिया, पुष्पेन्द्र मास्टर समनपुर, पिन्टू प्रमुख, सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोतवाली पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों के काटे चालान, चेकिंग देख रस्ते बदलते नजर आए वाहन चालक
शिकारपुर। नगर के खुर्जा बस अड्डे, पर सीओ अन्विता उपाध्याय, के दिशा-निर्देश में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई विकास मलिक, ने दो पहिया वाहन चालकों के काटे चालान वहीं संदिग्धों वाहनों की तलाशी ली और कुछ संदिग्ध वाहनों के चालान भी करें।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जब भी घर से निकले तो पहले हेलमेट पहनने फिर दो पहिया वाहन चलाएं तुम सुरक्षित तो घर वाले सुरक्षित ।