ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी श्लोक कुमार ने सोमवार देर रात बुलंदशहर पहुंचकर जिले के एसएसपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
नवागत एसएसपी श्लोक कुमार ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि थानों में ही पीड़ितों की सुनवाई हो और उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर न होना पड़े। महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपराध नियंत्रण और जन समस्याओं पर सुनवाई न करने वाले थाना- कोतवाली प्रभारी एवम संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। शहर को अतिक्रमण एवं जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि आईपीएस श्लोक कुमार जिला रायबरेली से स्थानांतरित होकर बुलंदशहर आए हैं। वह रायबरेली से पहले हमीरपुर और गाजियाबाद में भी रह चुके हैं।
मूल रूप से बिहार निवासी श्लोक कुमार का वर्ष 2014 में भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ था। आईपीएस श्लोक कुमार की पहली तैनाती आगरा में एएसपी के पद हुई। उनके पिता भी बिहार कैडर में सीनियर आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।
नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री श्लोक कुमार को जनपद का पदभार ग्रहण करने के बाद रिजर्व पुलिस लाइन में सलामी दी गई, उसके बाद लोगो की जनसुनवाई के लिए पुलिस कार्यालय के लिए पंहुचे। जिसके बाद पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रैस वार्ता आयोजित कर जनपद के पत्रकार बंधुओं/मीडिया कर्मियों से परिचयात्मक शिष्टाचार बैठक कर अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बताया गया।
साइबर क्राइम को बताया चुनौती
नवागत एसएसपी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या है। साइबर क्राइम करने वाले अधिकांश अपराधी गैर राज्य एवं दूरदराज क्षेत्र के होते हैं। ऐसे में उनको चिन्हित कर गिरफ्तार करना चुनौती होता है। हालांकि ऐसे अपराधों से निपटने के लिए साइबर टीम को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके अलावा लोगों को साइबर अपराध से बचने के तौर-तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में नवागत एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच कराई जाएगी। जांच में किसी भी संदिग्ध के आपराधिक गतिविधि में लिप्त मिलने पर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी। जाम और अतिक्रमण को एक बड़ी समस्या बताते हुए नवागत एसएसपी ने बताया कि व्यापारियों से सांमजस्य स्थापित कर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। जाम की समस्या के समाधान के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।
बुलंदशहर। अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर डायल 112 पर पलटा, कार क्षतिग्रस्त
ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के झमका बाईपास के निकट अनियंत्रित ट्रक डायल 112 पुलिस कार पर गिर गया जिसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।मंगलवार सुबह डायल 112 में होमगार्ड संजय सिंह, उपनिरीक्षक शंकरलाल और महिला कांस्टेबल प्रतिभा गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एनएच-91 स्थित झमका फ्लाईओवर के निकट बुलंदशहर की ओर से आ रहे प्लाईबोर्ड से लदे ट्रक ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस की डायल 112 कार पर पलट गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मी समय रहते कार से उतर गए जिसके चलते वे बच गए।
दुर्घटना होता देख लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने पलटे ट्रक को सड़क किनारे किया। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे करा दिया गया है।