रिपो. सुबेश शर्मा
अलीगढ़ में पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में एएमयू के प्रोफेसर और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने रविवार को क्वार्सी थाने में तीन तलाक देने की शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों पक्षों को सोमवार को समझौता सेल में बातचीत के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बातचीत कराई, लेकिन पति पत्नी के बीच का विवाद सुलझ नहीं पाया। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर व उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने रविवार को की थी शिकायत
क्वार्सी :- थाना क्षेत्र के इकरा कालोनी निवासी पीड़िता फरहीन इजहार ने रविवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसका निकाह 9 नवंबर 2021 को असद मोहम्मद के साथ हुआ था। असद एएमयू के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़िता ने बताया कि निकाह के दौरान यह तय हुआ था कि ससुराल पक्ष उसे पढ़ाई करने से रोकेंगे नहीं और वह निकाह के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए एमटेक करेगी। लेकिन निकाह होने के बाद परिवार का रवैया बदल गया। उन्होंने न सिर्फ उसे पढ़ने से रोका बल्कि दहेज की मांग भी करने लगे।
पहले घर से निकाला, फिर सड़क पर दिया तीन तलाक
पीड़िता ने बताया कि पहले निकाह के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने 10 लाख रुपए नकद और एक अलग फ्लैट की मांग की। लेकिन उसके मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति ठीक न होने क कारण जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने 14 फरवरी को उसे मायके छोड़ दिया और फोन करके दहेज की मांग करने लगे। जिसके चलते उसने कोर्ट के माध्यम से ससुरालियों को नोटिस भेजा। इससे उसका पति और ससुराल के लोग और ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने 6 मई को बीच सड़क पर रोककर तीन तलाक दे दिया।
पुलिस ने 6 के खिलाफ किया मुकदमा
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने सोमवार को दोनों पक्षों की समझौता बात कराई गई। जब यह बातचीत असफल रही तो पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि आरोपी पति असद, ननद फराह खान, देवर अनस, जेठ आलम और सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।