बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है, बड़ा हादसा जर्जर लाइन व झूलते तार दे रहे हादसे को न्योता

रिपो. राकेश कुमार

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव सुनामई में बिजली विभाग की लापरवाही से अनहोनी होने से टल गयी सुनामई में बिजली के तार झूले की तरह लटके हुए हैं जिनसे आये दिन तार टूटते रहते हैं शुक्रवार को शुबह के 11 बजे रामवीर सिंह पुत्र चन्दृपृकाश निवासी सुनामई के घेर के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन से तार टूटकर बुर्जी पर गिर गया जिससे अनहोनी होने से टल गयी। ग्रामीणों मांग है कि जल्द ही जर्जर तारों को बदला जाए।

आशा और आंगनवाड़ी ने निकाली संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता रैली

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव गोधा में आशा, आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों आदि ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु निकाली जागरूकता रैली इस मौके पर ग्राम पृधान विष्णु पंडित,अवधेश कुमार, डाक्टर सतीश चन्द्र, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, साधना, मिथलेश,सर्वेश देवी, स्वदेश कुमारी, पुष्पा देवी, राजेंद्र सिंह, गौरव माहौल आदि लोग शामिल थे।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال