रिपो० रीशू कुमार
बुलंदशहर। शिकारपुर में संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश का छटा स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा सांसद और विधायक भी रहे मौजूद। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल ने की विशिष्ट अतिथियों के रूप में बुलन्दशहर सांसद डॉ भोला सिंह, बुलन्दशहर विधायक प्रदीप चौधरी, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, डिबाई के विधायक सीपी सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग, अतिथि गण में मुख्य रूप से डॉ एसके गोयल, डॉ सुधीर अग्रवाल, डॉ राहुल गुप्ता, मंगल सेन गुप्ता एडवोकेट के साथ-साथ विभिन्न जनपदों से आए हुए संगठन के पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कवि डॉ आलोक बेजान, वीरेंद्र चौहान, हूस कमल भारद्वाज व अक्षय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों में दिनेश अग्रवाल, महावीर सिंगल, मनमोहन गुप्ता, प्रफुल्ल चंद्र, तरुण मित्तल, योगेश वर्मा, वैभव गुप्ता, योगेश बंसल, अरुण गुप्ता, नीरज अग्रवाल, सोनू कोहली, शोभित कंसल, प्रदीप बंसल, राम मोहन अग्रवाल, अजहर खान, सुधीर लोधी, सुधीर गोयल, आशीष तायल, मनीष गुप्ता, दीपू गर्ग, सत्य प्रकाश इत्यादि सैकड़ों जनपद के व्यापारी उपस्थित रहे।
सभी आगंतुक अतिथियों ने इस शुभ अवसर पर संगठन को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम की समाप्ति पर अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि व्यापारी की लड़ाई में वह हमेशा व्यापारी के साथ में खड़े रहेंगे कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने साथ-साथ प्रीतिभोज किया।