बुलंदशहर। छात्रा को बहला फुसलाकर भगाने में दो नामजद : पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

रिपो० लाल सिंह

बुलंदशहर। थाना छतारी क्षेत्र में कॉलेज जाते समय शक्रवार को छात्रा को दो लोग बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने छात्रा की जल्द बरामद करने की बात कही है।

छतारी क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी डिबाई क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। शुक्रवार सुबह वह कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी। बीच रास्ते में दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि वह लोग किसी बहाने उसे बहला-फुसला कर अपने साथ कहीं ले गए। कॉलेज से जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी।

बाद में पता चला कि दोनों युवक उसे अपने साथ ले गए है। पीड़ित के मुताबिक उनमें से एक युवक शादीसुदा है और फोन पर संपर्क में है। छात्रा के बारे में पूछने पर आरोपी परिजनों को गुमराह कर रहा है। मामले में छात्रा के परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने दो आशीष उर्फ आसू और सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने की तस्दीक करते हुए परिजनो को छात्रा को जल्द बरामदगी करने की बात कही है।


50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बुलंदशहर के खुर्जा अंतर्गत जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव कपना में आग लगने से करीब पचास बीघा गेहूं की फसल जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। फसल जलने से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। चिंगरावली में तीन किसानों के बुर्जी-बिटौरे जल गए।

गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे गांव कपना में गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती हुई देख कर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल आदि चलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि फैलती जा रही थी।

काबू में न आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसान सुभाष, होशियार सिंह, हुकुमपाल, सत्यपाल, टेकी सिंह, राकेश, मोहन, श्रीपाल, देवेन्द्र, भोले, अरविंद और ओमप्रकाश की करीब 50 बीघा फसल जल चुकी थी।

सूचना मिलने पर लेखपाल सचिन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। क्षेत्र के गांव चिंगरावली में आग लगने से अलीहसन, इकबाल, अयूम और कयूम के बुर्जी-बिटौरे और ग्रामीण सतीश की एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال