बुलंदशहर। सोशल मीडिया पिस्टल लहराना युवक को पड़ा भारी : फेसबुक पर पोस्ट कर खुद को बता रहा था डॉन, अवैध पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर। सोशल साइट्स फेसबुक पर कुछ दिन पहले पिस्टल लहराना युवक को भारी पड़ गया है। सिकंदराबाद पुलिस ने उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली थी। बृहस्पतिवार को थाना सिकन्द्राबाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

अभियुक्त की पहचान कर अभियुक्त ज्ञानचंद गौतम को अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ज्ञानचंद गौतम पुत्र प्रेमचंद गांव रामलालगढ़ी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला है। 

पिस्टल लहराकर खुद को बता रहा था डॉन

आरोपी ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया था। इसमें आरोपी पिस्टल लहरा रहा था। खुद को डॉन बता रहा था। आरोपी के खिलाफ तभी सिकंदराबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी ने सोशल साइट्स से वीडियो को हटा दिया था।

भेजा जेल

सिकन्द्राबाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त ज्ञानचंद गौतम से एक अवैध पिस्टल 32 बोर और चार जिंदा कारतूस अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال