बुलंदशहर। हाथों में स्मार्ट फोन आते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर। शिकारपुर नगर में श्यामलाल महाविद्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत लगभग 464 स्मार्टफोन क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा, व एसडीएम आशीष कुमार, के हाथों छात्रों को वितरण किए गए।

हाथों में स्मार्टफोन आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के दौरान की गई अपनी सबसे पहली घोषणा को पूरा किया है उसी योजना के तहत नगर के श्यामलाल महाविद्यालय में स्नातक अन्तिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किये गए स्मार्ट फोन वितरित करने के लिए नगर के श्यामलाल महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा, व एसडीएम आशीष कुमार, के हाथों स्मार्ट फोन पा कर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे ।

और नया पुराने

نموذج الاتصال