बुलंदशहर। भ्रष्टाचार के आरोप में सात ग्राम सचिव निलंबित - जानिए पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। गांवों के विकास के लिए मिली राशि में हेरफेर का मामला उजागर हुआ है। इसकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सात ग्राम सचिवों को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि इन सभी ग्राम सचिवों ने एक कंपनी के नाम 4.89 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर गोलमाल कर लिया।

जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार एक शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सात ग्राम सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। अगौता ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलैमगढ़, रसीदपुर और रसूलपुर तेलिया में तैनात सचिव राजीव कुमार पर आरोप है कि गांव के विकास के लिए मिली 50 हजार की राशि का गोलमाल कर दिया। ग्राम पंचायत सैदपुरा, जीवंत, जौठ, अढ़ौली, आलमगीरपुर, नैनसुख, चरौरा मुस्तफाबाद, सराय छबीला व पौथ में तैनात ग्राम सचिव कपिल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 3.65 लाख रुपये की हेराफेरी की है। 

ब्लॉक जहांगीराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर टीकरी, बादशाहपुर तालाब व श्यौरामपुर में तैनात सचिव गौरव भाल पर 30,500 रुपये का हेरफेर करने का आरोप है। इसी तरह मुल्लानी, व बामनपुर तालुका में तैनात सचिव गौरव कुमार पर 29 हजार रुपये, ग्राम पंचायत सिहाली झायां पर तैनात सचिव रोहित ढाका पर चार हजार रुपये, पाली परतापुर में तैनात ग्राम सचिव अमित मलिक पर दो हजार और ग्राम पंचायत बांसुरी व टिटौटा में तैनात ग्राम सचिव अजीम खां पर 8500 रुपये की राशि का हेरफेर करने का आरोप है। 

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन सभी ग्राम सचिवों ने एसजे इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को इस राशि का भुगतान किया है। जबकि इस कंपनी से विभाग का न तो किसी तरह का कोई करार है और न ही कोई सामान आदि खरीदा गया है।

हर्ष फायरिंग में 12 लोग घायल

दादरी। बादलपुर गांव में सोमवार शाम को घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हर्ष फायरिंग में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए थे।घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है मगर पुलिस समारोह की वीडियोग्राफी के द्वारा आरोपियों की तलाश कर रही है।

गांव में सोमवार शाम को सुंदर के दो बेटों की घुड़चढ़ी चल रही थी। इसी दौरान लाइसेंसी हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। फायरिंग में किरणपाल, पुजारी आशीष तिवारी, रितिक, रिया, शिवम समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसीपी ग्रेटर नोएडा द्वितीय योगेंद्र सिंह ने बताया कि फायरिंग लाइसेंसी बंदूक से की गई। प्राथमिक जांच में जानकारी हुई है कि बंदूक की नाल नीचे करके फायरिंग की गई जिससे छर्रे जमीन से टकराकर आसपास मौजूद लोगों के पैरों में जा लगे। कई लोगों की गंभीर चोट आई है। लाइसेंसधारी राहुल निवासी बुलंदशहर बताया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बंदूक को जब्त कर लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी बुलंदशहर को भेजी जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال