बुलंदशहर। कोतवाली परिसर में ईद के मद्देनजर एसडीएम, सीओ और कोतवाल ने की बैठक आयोजित

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर। कोतवाली परिसर में आगामी पर्व जैसे ईद, परशुराम जयंती, को लेकर नगर के दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगो के बीच एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में एसडीएम अरविन्द कुमार, सीओ अन्विता उपाध्याय, ने सभी वर्ग के लोगों के बीच वार्ता करते हुए बताया कि शासन की मंशा और शासनादेश के अनुसार ही सभी लोगों को अपने-आप त्यौहार मनाने होगें ध्वनि प्रदूषण बर्दाश्त नही होगा मन्दिर मस्जिदों से अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाने होगे अधिकृत लाउड स्पीकर भी अपनी-अपनी ध्वनि को नियंत्रित रखेगें शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई जरूर होगी। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने सभी वर्ग के लोग अपने-अपने त्योंहार आपसी सौहार्द पूर्ण मनाएं वहीं आस मौहम्मद गाजी, ने नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, से कहां की ईद के त्योहार पर समय से पानी की सप्लाई खोल दें कही ऐसा ना करना की अपने समय पर खोलो पानी। 

नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने कहा कि ईद के त्योहार पर पानी की सप्लाई जल्दी से खोल दी जाएगी वहीं सीओ अन्विता उपाध्याय ने नगर पालिका के ईओ से कहा कि नवाज वाले स्थानों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें 

इस मौके पर एसडीएम अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई तारा चन्द्र, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई सतपाल सिंह, एस आई मोहन लाल कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई विकास मलिक, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, कृष्णा गुर्जर, गुलाब चौधरी, मौहम्मद आजाद, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, आस मौहम्मद गाजी, सलमान, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, मुकेश कुमार गर्ग, नमन जैन, मुमताज हैदर, के अलावा दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


शिकारपुर पुलिस ने मासूम को परिजनों से मिलवाया

शिकारपुर। पुलिस ने मात्र एक धन्टे में मासूम को परिजनों के हवाले किया परिजनों ने ली राहत की सांस तथा पुलिस का किया शुक्रिया। 

जानकारी के अनुसार दोपहर को प्रमोद निवासी गांव महमूदपुर थाना शिकारपुर ने थाना शिकारपुर पर सूचना दी कि गंगोत्री पुत्री शिवकुमार घर से खेलते हुए कहीं पर चली गई है हमने काफी तलाश की है लेकिन कहीं नहीं मिली है सूचना के बाद हरकत में आई शिकारपुर पुलिस ने गुमशुदा बच्ची की तलाश की तो बच्ची बाजार में मिल गई पुलिस ने बच्ची के परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द कर दी ‌।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال