बुलंदशहर। ऑपरेशन शूट आउट : शातिर लुटेरे वाहन चोरों से पुलिस की हुई मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश फराज उर्फ फिरोज घायलावस्था में गिरफ्तार, बाइक और अवैध असलहा बरामद

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर जनपद की पुलिस गो हत्यारे व वाहन चोरों पर आफत बनकर टूट रही है। सोमवार की देररात नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक घायल वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोर से चोरी की बाइक व अवैध असलाह बरामद किया है।

पुलिस को मिली थी सूचना

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात्रि में नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए खुर्जा की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने वलीपुरा नहर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान खुर्जा की ओर से बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस टीम पर फायरिंग कर बाइक को मोड़ कर भागने लगे।

साथी मौके से फरार

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की शिनाख्त फराज उर्फ फिरोज पुत्र रईस अहमद निवासी पानी की टंकी के पास मोहन कुटी बाईपास चुंगी थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अवैध हथियार सहित बाइक बरामद

घायल बदमाश से बरामदगी में एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक टीवीएस स्पोर्ट बाइक जिसका नम्बर UP 15 AS 8979 चोरी की बाइक  सहित सामान बरामद हुआ है।

छह से अधिक दर्ज हैं मामले

एसएसपी ने बताया कि बरामद बाइक को नगर कोतवाली क्षेत्र के होली केयर चाइल्ड हॉस्पिटल से सोमवार को चोरी किया गया था। बाइक चोरी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। वाहन चोर पर वाहन चोरी, गैंगस्टर समेत कोतवाली नगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से फराज उर्फ फिरोज की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال