रिपो ० लाल सिंह
बुलंदशहर। डिबाई के ग्राम दानपुर में राशन के चावल की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक ने एक मकान पर छापा मारा। छापामार कार्रवाई से कालाबाजारियों में हड़कंप मच गया। आपूर्ति विभाग की टीम ने मकान से बरामद चावल को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डिबाई एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम दानपुर के अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर स्थित एक मकान में कालाबाजारी करके ला रहे राशन के चावल के कट्टे रखे गए हैं। पूर्ति निरीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर पुलिस बल की मौजूदगी में मकान पर छापा मारा गया। मकान से करीब 70-80 कट्टे बरामद हुए हैं।
मकान से बरामद चावल को जब्त कर लिया गया है। उधर, मकान मालिक ने चावल को अपने खेतों से पैदावार करना बताया। पूर्ति निरीक्षक पूनम रानी ने बताया कि चावलों को जब्त कर लिया किया गया है। विपणन निरीक्षक को बुलाकर चावल की पहचान कराई जा रही है। अगर चावल राशन के निकलते हैं तो एफआईआर दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।