रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। जैसा कि ज्ञात है हिन्दू संस्कृति उत्सव की संस्कृति है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इन्हीं उत्सवों में से 6 उत्सवों को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जिसमें प्रथम उत्सव चैत्र प्रतिपदा उत्सव भारतीय हिंदू नव वर्ष राजा विक्रमादित्य की राज्य अभिषेक उपलक्ष में विक्रम संवत को बड़ी प्रमुखता से मनाया जाता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चैत्र शुक्लपक्ष प्रथम नवदुर्गा को मनाया जाता है गत वर्ष की भांति इस वर्ष प्रतिपदा विक्रमी संवत 2079 पथ संचलन स्वयंसेवक एकत्रीकरण शिकारपुर नगर में प्रतिपदा के अवसर पर नगर पथ संचलन का आयोजन डीएपी स्कूल, से शुरू होकर खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, वर्फ चौराहा, मोती चौंक चौराहा, सर्राफा बाजार, छोटा बाजार, इमली बाजार, पैठ चौराहा, झाड़ीपत मन्दिर, चेनपुरा चौराहा, बड़ा बाजार, खुर्जा अड्डा होते हुए डीएपी स्कूल पर जा कर समाप्त हुआ।
सुनील कुमार, ने स्वयंसेवकों को बताया कि आज भारतीय नववर्ष के दिन संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ हेडगेवार, का जन्म दिवस है एवं हिन्दू नव वर्ष मनाने का कारण यह भी बताया कि इस समय प्रकृति भी नववर्ष बनाती है जैसे वृक्षों पर नए पत्ते आते हैं फूल आते हैं वृक्षों पर नए कपोल आती है एवं फल भी आते हैं यानी प्रकृति भी नववर्ष मनाती है प्रकृति भी नव चैतन्य, नवोत्थान, नव जीवन का प्रारंभ मधुमास के रूप में प्रकृति नया श्रंगार करती है ऐसा बताया जाता है कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की है आज ही के दिन से नवरात्र प्रारंभ होते हैं जिसमें देवी शक्ति की पूजा शुरू होती है आज के दिन से ही राजा विक्रमादित्य ने अपना नया संवत विक्रम संवत प्रारंभ किया है।
उपरोक्त बातें सुनील कुमार, ने स्वयंसेवकों को बताई पथ संचलन में शिकारपुर कोतवाली से कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, सोहनपाल शर्मा, गुलाब, पथ संचलन में शान्ति व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को बनानें में रहें पथ संचलन में सुनील प्रान्त संगठन मंत्री, किसान संघ का उदबोधन प्राप्त हुआ जिसमें गंगाराम, लक्ष्मीनारायण, कुलदीप, राजेश, मनीष, राजीव, कपिल कुमार आर्य, योगेन्द्र चौधरी, राकेश कुमार, लवकुश राना, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, राहुल वाल्मीकि, मुकेश चन्द्र वाल्मीकि, पुरुषोत्तम, आदि रहे।
बुलंदशहर में मनाया गया केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन : आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, लोगों को किया जागरुक
बुलंदशहर। नगर में पथ संचलन कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नववर्ष और संस्थापक डा. हेडगेवार का जन्मदिन मनाया। डिबाई तहसील क्षेत्र के नरौरा नगर और जहांगीराबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन और नववर्ष मनाया। नगर में सैंकड़ों स्वयं सेवकों ने गणवेश में पथ संचलन कर जागरूकता की।
हमारी वैदिक कालीन सभ्यता
नरौरा के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वयंसेवक संघ प्रचीन परंपरा से पूरे देश में मनाए जाने वाले त्यौहारों को मनाता है। हम भारतीय परिपेक्ष्य में रहते हैं। हमारी वैदिक कालीन सभ्यता है, उसे बढाने का कार्य करते हैं। राष्ट्र के प्रति श्रद्धा हो और उसके प्रति चिंतन करें।
गणवेश में पूरे नगर में हुआ पथ संचलन
कार्यक्रम में विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख यशपाल तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जबकि संचालन जिला सह कार्यवाह संजय भारद्वाज ने किया। इसके बाद संघ के गणवेश में सैंकड़ों स्वयं सेवकों ने सरस्वती शिशु मंदिर से पथ संचलन शुरू किया। देश भक्ति के सुरों पर भारत माता के जयकार करते हुए नगर के तिकोना पार्क, पं. दीनदयाल चौराहे, सिंचाई विभाग कालोनी, सेंटर पाइंट, सीआईएसएफ गेट, नंदलाल गेट से होकर पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में पथ संचलन समाप्त हुआ।
ये रहे शामिल
नगर सह कार्रवाह प्रताप बच्चन, मुकेशराज वार्ष्णेय, डा वी के सिंह, नवनीत शर्मा, बनवारी सिंह, राकेश वर्मा, अशोक वर्मा, सुभाष बघेल, विक्रम, अंकुर, हेमंत, अजय वार्ष्णेय, विनायक, चौधरी हरवीर सिंह, ओ पी वर्मा, आचार्य चंद्रभान राघव, उमेश शर्मा, नवीन कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम शर्मा, शरद, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि सहित नरौरा खंड के जरगवां, बेलोन और राजघाट से आए स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल रहे।