रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। तहसील में भगत सिंह यूनियन के कार्यकर्ता एकजुट होकर शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
भगत सिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, ने बताया कि तीन वर्ष से आर्मी भर्ती न होने और डेढ़ साल से जिन बच्चों का फिजिकल टेस्ट हो चुका है उनका कोई रिटर्न न होने के कारण विद्यार्थियों में काफी रोष है जिस कारण सभी आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने शिकारपुर तहसील पहुंच कर एसडीएम आशीष कुमार, को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारत सरकार ने तीन वर्ष से सेना भर्ती का आयोजन नहीं किया है बच्चों को साडे 17 से 21 साल तक आर्मी की भर्ती देखने का अवसर मिलता है जो कि उन तीन सालों में जिन बच्चों की उम्र पूरी हुई और भर्ती का इंतजार करते-करते आयु में वह ज्यादा उम्र के भी हो चुके हैं।
घर वाले भी बहुत परेशान हैं कि बच्चों की पढ़ाई में इतना पैसा खर्च हुआ उसके बावजूद भी बच्चों की नौकरी नहीं लग पा रही है और ना ही उनके लिए कोई भर्ती निकल रही है जिन बच्चों ने फिजिकल टेस्ट कर लिया उनका टेस्ट नहीं हुआ है कुछ बच्चों ने दुखी हो कर आत्महत्या कर ली है कुछ बहुत ही परेशान है परिवार वाले भी सदमे में है न जाने कब यह भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी कब भर्ती निकलेगी भगत सिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, ने प्रशासन से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द भर्ती कराने व लिखित परीक्षा कराने की कृपा करें वरना सभी छात्र आंदोलन करने के लिए तत्पर है वहीं युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर है युवा पीढ़ी अबकी बार आर-पार करके रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में भगत सिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, शिवम चौधरी, विकास चौधरी, संजीव तोमर, कुशल रावत, रोहित चौधरी, पवन चौधरी, अनुराग ठाकुर, ऋषि तेवतिया, आशू प्रधान, चिराग चौधरी, पुनित शर्मा, अंकित चौधरी, अमित चौधरी, रवि, विराठ चौधरी, भगत सिंह यूनियन के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।