बुलंदशहर। भगवान श्री रामचंद्र जी की रथ पर निकली शोभायात्रा : विधायक चंद्रपाल सिंह मेला का किया उद्घाटन, रथ यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

 

रिपो० लाला सिंह

बुलंदशहर। डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट में गत वर्षो की भांति इस वर्ष शोभायात्रा का आयोजन कोरोना काल की वजह से दो वर्ष बाद हुआ मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिसका उद्घाटन माननीय विधायक चंद्रपाल सिंह जी डेरी वाले राजघाट उन्होंने अपने हाथों से किया और आरती उतारी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और साथ ही दूरदराज से आए भक्तों ने शोभा यात्रा का आनंद लिया शोभायात्रा बैंड बाजे डीजे झांकी और काली के साथ निकाली गई।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की रथ शोभायात्रा में पहले से ही उत्साह अलग देखने को मिला, उसी बीच मुख्य मेला अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने विधायक श्री चंद्रपाल सिंह जी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया स्वर्गीय पंडित भंवरीलाल मेला के संस्थापक थे उनकी परंपरा उनके लड़के ऋषि शर्मा चला रहे हैं पातालेश्वर समिति के सभी पदाधिकारियों ने चंद्रपाल सिंह जी को पट का पहला कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कसेर कला डिबाई का शोभा यात्रा राजा बैंड से निकाली गई शोभायात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार घंटाघर रामलीला ग्राउंड से होती हुई बगीची पर पहुंची जहां बड़ी ही धूमधाम से आतिशबाजी की गई फिर बाद में रामचंद्र जी की कन्हैया पुजारी जी ने आरती उतारी गई वहां से चलकर पातालेश्वर मंदिर से राम मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन किया। श्री पातालेश्वर समिति राजघाट समिति के संस्थापक पवन शर्मा ने सभी को समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पुलिस प्रशासन थाना नरौरा SHO अजित सिंह, चौकी इंचार्ज दलवीर सिंह ,धवल सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार सिंह, अवनीश सिंह पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा।

इस शुभ अवसर पर केसरी सिंह, भानु पंडित, कन्हैया लाल गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनार सिंह ब्लाक प्रमुख डिबाई पवन प्रधान कुमराहुआ नरेश प्रधान उदेगढ़ी, ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह, छोटे लाल शर्मा, नील भारद्वाज, रवि गोयल, राजा वाष्र्णेय, दिव्यांक लवानिया कुलदीप शर्मा, पूरन मिश्रा नरोरा विकास कोशिक जी, सोनू गोयल, तंनु गुप्ता, मोनू यादव, शिवम वर्मा, सूर्यकांत भारद्वाज, सुमित पालीवाल, शिव कुमार गुप्ता, सोनू एस टि डी, काफी संख्या में  गणमान्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال