बुलंदशहर। खनन माफिया की जेसीबी जब्त : अवैध खनन करते नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने जेसीबी पकड़ी, विरोध में की कार्रवाई

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर क्षेत्र एक गांव कई दिनों से चल रहे अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर मौके पर चल रहे अवैध खनन को रोका तथा जेसीबी को जप्त कर लिया। सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि

बुलंदशहर। शिकारपुर दूरभाष पर प्राप्त आदेश अनुपालन में नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने ग्राम जालपी में मौके पर खनन की जांच की गई जिसमें पाया गया कि एक जेसीबी UP 13 AT 9606 ग्राम जालपी में भट्टे के समीप बिना परमिशन के अवैध मिट्टी का खनन कर रही थी मौके पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने जेसीबी चालक से खनन सम्बन्धी पत्र मांगा परन्तु चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने जेसीबी को शिकारपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है  अवैध खनन करने वालों के पास खनन की कोई परमिशन नहीं थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार के खूब घन-घनाने फोन लेकिन नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने नहीं छोड़ी जेसीबी मशीन। तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन कारोबारी अवैध खनन करना बन्द कर दे नहीं तो अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अवैध खनन करने वालों में चर्चा कि तहसीलदार तो कार्यवाही करने में तेज है।


व्यापारी सुरक्षा फोरम का एक प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम से मिला, नगर की समस्याओं से कराया अवगत

शिकारपुर। नगर के व्यापारी सुरक्षा फोरम का एक प्रतिनिधि मण्डल नवनियुक्त उपजिलाधिकारी अरविन्द्र कुमार, से मिला और नगर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। 

व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष गौरव मित्तल, ने कहा कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर स्वच्छ भारत स्लोगन का संदेश देता हुआ हूटर शुरू कराये जाए जिससे कूड़ा डालने वाली गाड़ी का लोगो को पता लग सके व अनाज मंडी के सामने लगे डिवाइडर पर गमलों में पौधा रोपण व उनके उचित रख-रखाव के लिए नगर पालिका को निर्देशित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजय मित्तल, महामन्त्री आशीष गर्ग, उपाध्यक्ष सुनील सैनी, मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال