रिपो० राजेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में CRPF का एक जवान अपनी शादी में सुरक्षा के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंच गया। दरअसल, शादी से पहले घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर CRPF में तैनात ये दलित जवान पुलिस अधिकारियों की चौखट पर पहुंच गया। जवान का कहना है कि उसकी शादी में घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान गांव में किसी तरह का विवाद न हो इसलिए वह पुलिस से सुरक्षा चाहता है।
दरअसल, CRPF का ये जवान गौरव दलित समुदाय से आता है। उसने बताया कि वह फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात है और बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र का गढाना उसका पैतृक गांव है। गौरव ने बताया कि उसका ताल्लुक दलित समाज से है ऐसे में उसने सुरक्षा के लिए घुड़चढ़ी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से गुहार लगाई। गौरव के मुताबिक वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उसके गांव में पहले दंगा हो गया था। जिसकी वहज से वह पहले से ही पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, ताकि उनकी शादी में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हों।
पुलिस से मांगी थी मदद
गौरव के गांव में पहले भी घुड़चढ़ी विवाद में हत्या हुई थी। ऐसे में बुलंदशहर से भारी पुलिसबल की मौजूदगी में दलित जवान की बारात निकली। घुड़चढ़ी के दौरान गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और PAC के जवान तैनात नज़र आए। मामले को लेकर पुलिस से मदद मांगे जाने के बाद पुलिस ने गांव में फोर्स की तैनाती कर दी है। वहीं, पुलिस सुरक्षा में निकली बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि अभी भी भेदभाव के कारण दलित जवान को शादी में घोड़ी चढ़ने के लिए सुरक्षा चाहिए। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या ये है 21वीं सदी का भारत? क्या ऐसे बनेंगे विश्वगुरु?
गांव में पुलिस बल तैनात
वहीं, इस मामले में बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि दूल्हे की मांग पर उसके गांव गढाना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। उसकी शादी में किसी तरह की अड़चन न आए इसलिए पूरे समारोह पर पुलिस की नज़र रहेगी। उन्होंने कहा कि गौरव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर प्रर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा दी गई है। इससे पहले गांव में एक घटना हो गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
गढाना गांव में 8 महीने पहले ही दलित युवक की शादी में घुड़चढ़ी के दौरान तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने को लेकर दलित और ठाकुर समाज के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में दलित समाज की ओर से ठाकुर समाज के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की गयी थी।