रिपो० रीशू कुमार
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर तहसीलदार के भू माफियाओं के खिलाफ दिखे कड़े तेवर।
शिकारपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे भू माफियाओं के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने कहा है कि भू माफियाओं द्वारा तालाब एवं ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं ऐसे लोगों को तहसीलदार ने पैगाम दिया है कि जिन लोगों ने तहसील क्षेत्र के गांव में अवैध रूप से जिन्होंने कब्जा कर रखे हैं वह लोग या तो स्वयं अपना कब्जा छोड़ दें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में गांव ड़डुवा मुस्तफाबाद के तालाब की भूमि पर किसानों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उसको तहसील प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराया जाएगा इसके बाद तहसील के हर गांव में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को खाली कराया जाएगा ।