रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। कोतवाली परिसर में नवरात्रि के दिनों में अष्टमी को हवन यज्ञ कराया गया। हवन यज्ञ में कोतवाल सहित समस्त स्टाफ ने सामग्री डाली और माता रानी से अरदास की सबकुछ ठीक रहे, हम सब पर अपना आर्शीवाद बनाएं रखों, सभी की मनोकामना पूरी करना।
हवन यज्ञ के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने माता रानी का पूड़ी, सब्जी, हलवा, चने, का भोग लगाया भोग लगाने के बाद कन्या, खिलाई उसके बाद कोतवाली प्रभारी ने समस्त स्टाफ को भोजन खिलाया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई सतपाल सिंह, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई विकास मलिक, एस आई मोहन सिंह, सुधीर कुमार, प्रियांशु चौधरी, सविश कौशिक, कपिल शर्मा, सोहनपाल शर्मा, गुलाब सिंह, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
नवरात्रें के दिनों में खुर्जा माता रानी के दरबार में जा कर माता रानी के किए दर्शन : कुलदीप शर्मा
शिकारपुर। जैसे कि नवरात्रें के दिन चल रहे हैं लोग पूजा पाठ कर माता रानी की सेवा कर रहे है नवरात्रों के दिनों में शिकारपुर विधानसभा-69 भाजपा जिला मंत्री कुलदीप शर्मा, अपने परिवार के साथ खुर्जा मन्दिर में जा कर माता रानी के दर्शन किए, साथ ही माता रानी से प्रार्थना की इस धरती पर रह रहे सभी पर अपनी कृपा बनाए रखना और सभी की जायज मनोकामना पूरी करना।