रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर। नवरात्रेंं पर्व की अष्टमी महाकाली की शोभायात्रा नगर के नंदेश्वर मन्दिर से अष्टमी महाकाली की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।
महाकाली की शोभायात्रा छोटा बाजार, बड़ा बाजार, बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, नेजा, पैठ चौराहा, नौं गंज, चेनपुरा होते हुए नंदेश्वर मन्दिर पर जा कर सम्पन्न हुई।
महाकाली की शोभायात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह माता रानी महाकाली का स्वागत करते हुए खप्पर भरा और 7 टीम ने महाकाली की शोभायात्रा का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया और खप्पर भरा मां काली ने अपने भक्तों को प्रसाद से नवाजा महाकाली ने अपनी तलवार की कलाओं से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
वहीं महाकाली की शोभायात्रा में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई संतोष कुमार रावत, एस आई सतपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, सोहनपाल शर्मा, प्रियांशु चौधरी, सविश कौशिक, मौहम्मद आजाद, भारी पुलिस बल के साथ महाकाली की शोभायात्रा में तैनात दिखाई दिए।
महाकाली की शोभायात्रा में अबकी बार देखा गया की स्वयं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, महाकाली की शोभायात्रा में घूम-घूम कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखें हुए दिखाई दिए।
महाकाली की शोभायात्रा में हिमांशु गुप्ता, वीरेन्द्र गर्ग, अंकुर मित्तल, प्रशान्त विस्वास, बंटी सिंघल, मनोज जैन, प्रिंस गोयल, मिंकू मित्तल, मनोज, लखन, नमन, गौरांग, लव, वर्धमान, वहीं 7 टीम से दीपांशु मित्तल, प्रशान्त मित्तल, मुकुल मित्तल, लक्ष्य मित्तल, आकाश मित्तल, चिराग मित्तल, तनुज मित्तल, महाकाली की शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।