बुलंदशहर। जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 50 हज़ार का इनामी कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ सवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन वर्ष पूर्व आरोपी बदमाश पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। 15 जनवरी 2019 को कोर्ट में पेशी पर लाते समय बावरिया गैंग का सदस्य सुनील फरार हो गया था।
पुलिस आरोपी बदमाश की तभी से तलाश में जुटी थी। लंबे समय से पुलिस सुनील की तलाश कर रही थी। सुनील गुजरात में छिपकर ही जरायम की दुनिया में अपने गुर्गों के सहारे काम कर रहा था। बुलंदशहर पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने 50 हज़ार के इनामी बावरिया गैंग से ताल्लुक रखने वाले सुनील को गिरफ्तार किया है।
नोएडा एसटीएफ ने 50 हजार रुपए के इनामी घुमंतू जाति के बदमाश सुनील उर्फ सांवल को गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के जोरा कस्बे का रहने वाला है। 15 जनवरी 2019 को बुलंदशहर में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते वक्त वह कस्टडी से फरार हो गया था। हरियाणा से इस अपराधी को सात साल की सजा हो चुकी है। हालांकि, वह कस्टडी से फरार हो गया था।
एसटीएफ नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि यह अपराधी एक्सल गैंग से जुड़ा हुआ है। ये गैंग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे आदि राजमार्गों पर लोहे का एक्सल फेंककर वाहनों को रोकता है और फिर लूटपाट और दुष्कर्म की घटनाएं करता है। इस तरह की घटनाएं सबसे ज्यादा साल 2018-2019 में हुईं थीं।
नोएडा एसटीएफ गैंग के कुख्यात सदस्य बबलू उर्फ गंजा, अजय उर्फ कालिया, अनिल जूथरा को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। वहीं, दिनेश उर्फ दीनू, रामू पकड़े जा चुके हैं। तभी से सुनील उर्फ सांवल फरार चल रहा था। एसटीएफ की एक टीम को गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भेजकर ग्राम भारदत से सुनील उर्फ सांवल को पकड़ा गया है।
इस गैंग ने कई राज्यों में की वारदात
पूछताछ में 42 वर्षीय सुनील उर्फ सांवल ने बताया कि उसके ममेरे भाई जगदीश उर्फ जुगनू ने बावरियों का एक गैंग बनाया है। इस गैंग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में राजमार्गों पर तमाम वारदात अंजाम दी हैं। यह गैंग एक्सल फेंककर चलते वाहनों को रोकता है क्योंकि एक्सल सड़क पर लगते ही उसमें से कर्कश आवाज निकलती है। वाहन चालक को ऐसा लगता है कि उसके वाहन में कुछ गड़बड़ी हुई है। जैसे ही वह गाड़ी रोकता है, तो यह गैंग आ धमकता है। यदि महिलाएं उसमें सवार होती हैं तो यह गैंग उनके साथ दुष्कर्म करने से भी नहीं चूकता।
सुनील ने ये घटनाएं कुबूली
- डिबाई क्षेत्र में 20 अक्टूबर 2014 को घर में घुसकर 4 लाख रुपए कैश और जेवरात लूटे।
- बुलंदशहर नगर क्षेत्र में 20 सितंबर 2014 को घर में घुसकर डबल बैरल बंदूक और जेवरात लूटे।
- अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में 17 दिसंबर 2014 को एक घर से नगदी-जेवरात लूटे।
- अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर 2014 की रात घर में घुसकर रुपए व जेवरात चुराए।
- बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र में 4 जुलाई 2014 को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लोगों को बांधकर उनके मोबाइल रुपए लूटे।
- बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र में 28 फरवरी 2014 को ट्रैक्टर सवारों को रोककर खेत में ले गए और लूटपाट करके फरार हो गए।