ब्यूरो ललित चौधरी
आपने शराब का नशा और दीवानगी तो जरूर देखी होगी लेकिन,नशे की ऐसी तलब आपने शायद नहीं देखी होगी।
बुलंदशहर। मामला बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गंगावली गांव का है, जहां शराब की तलब लगने पर युवक ठेका पर पहुंचा। शराब नहीं मिली तो नाराज युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर शराब का सेल्समैन की मोटरसाईकिल फूंक दी।
अम्बेडकर जयंती पर प्रशासन ने देशी शराब का ठेका बंद करने का दिया था निर्देश
दरअसल, अंबेडकर जयंती पर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शराब के ठेके को बंद कराया गया था। अरनिया थाने के गंगावली गांव के कुछ युवक ठेका खुलवाकर शराब लेना चाहते थे। बार-बार फोन करने के बावजूद सेल्समैन ने ठेका खोलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद नशेबाज युवकों ने देशी शराब के सेल्समैन से शराब ना देने पर गांवों वालों को एकत्रित कर सेल्समैन के साथ पहले मारपीट की और फिर सेल्समैन की बाइक में आग लगा दी। अगलगी के दौरान शराब के ठेके के पास खड़ी कार भी जलकर राख हो गई।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हालांकि, अरनिया थाने कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सेल्समैन ने मामला दर्ज कराया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गांव में लगातार दबिश दी जा रही है, स्थानीय पुलिस कि मानें तो जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
देखें वीडियो...