बुलंदशहर। पुलिस पर पीड़ित पक्ष को ही जेल भेजने का आरोप, पीड़ित पक्ष की महिला एसएसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

  

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर। अहमदगढ़ थाना पुलिस पर पीड़ित पक्ष को जेल भेजने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की महिला पूजा ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि एक पुलिस अधिकारी के दबाव में कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारी आरोपी पक्ष का रिश्तेदार है।

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पापड़ी निवासी पूजा ने एसएसपी को बताया कि 18 मार्च 2022 को गांव निवासी बादाम सिंह, राजेश, संजय, नीरज, गजेंद्र और गौरव ने उसके घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने मेडिकल भी कराया था। आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

आरोपी पक्ष ने गैर जनपद में तैनात एक पुलिस अधिकारी के माध्यम से थाना पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया और उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी अब पैरवी करने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। उसके खेतों पर मजदूरों को भी काम नहीं करने दे रहे।
और नया पुराने

نموذج الاتصال