रिपो० सुबेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की थाना गांधी पार्क पुलिस ने ऑपरेशन नार्को के तहत दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
इंटरनेशनल बाजार में 20 लाख रुपए कीमत
अलीगढ़ एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र में आ रहा है, और इसमें अवैध गांजा भरा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इसमें पाया गया कि ट्रक में बड़ी मोटरों के ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में एक विशेष प्रकार की कैविटी जो कि इसके अंदर बनाई गई थी, उसमें 28 पैकेट नशीला गांजा ट्रांसपोर्ट कर रहा था. जिनका वजन लगभग 150 किलोग्राम है. इसकी इंटरनेशनल बाजार में लगभग 20 लाख रुपए है।
अलीगढ़ और आस-पास के जिलों में सप्लाई
इस ट्रक के साथ पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया गया कि वह मादक पदार्थ को अन्य प्रदेशों से लाकर अलीगढ़ और इससे सटे जनपदों में सप्लाई देते हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से ट्रक, 28 पैकेट गांजा और 8 लोहे की मोटरें, जिनकी ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में यह गांजा ले जाया जा रहा था, इन सभी सामान को बरामद कर लिया है।
ऑपरेशन नार्को के तहत मिली सफलता
एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा ऑपरेशन नार्को संचालित किया जा रहा है इसी ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले भी इसी तरीके की कई बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों तस्करों से लगातार पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं, यह लोग अलीगढ़ और अन्य जनपदों में किन-किन लोगों को सप्लाई देते थे।