महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र की श्याम नगर कॉलोनी में रहने वाली डीएस कॉलेज की छात्रा ने प्यार में धोखा मिलने से आहत होने के चलते शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम तक पुलिस मामले में प्रेमी के खिलाफ तहरीर का इंतजार कर रही थी।
अमीर निशा में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले श्याम नगर निवासी राजू सिंह की 21 वर्षीय बेटी वर्षा सिंह डीएस कॉलेज से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार दोपहर वह घर में ही थी। मां पहले माले पर बने कमरे में थी, तभी नीचे के कमरे में वर्षा ने दुपट्टा से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
इसी बीच नीचे के कमरे में छोटा भाई आया तो अंदर से कमरा बंद होने पर उसने दरवाजे पर दस्तक दी। मगर किसी तरह का जवाब नहीं मिला। बाद में खिड़की से झांककर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में वर्षा का शव लटका था। शोर पर परिवार के सभी सदस्य व अन्य लोग एकत्रित हो गए। खबर पर पिता भी आ गए और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौकरी लगने के बाद युवक ने दिया धोखा
परिवार ने पुलिस को बताया कि रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से पिछले करीब डेढ़ वर्ष से वर्षा के प्रेम संबंध थे। पिछले दिनों युवक की मृत आश्रित कोटे में अपने पिता की जगह रेलवे में नौकरी लग गई। दोनों में बातचीत होती थी। परिवार के विरोध के बाद भी वर्षा ने परिवार को शादी के लिए मना लिया। मगर नौकरी लगने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया। तभी से वह तनाव में थी। बीती रात को युवक को फोन मिलाया। मगर उसने फोन नहीं उठाया और मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया। बाद में नंबर तक ब्लॉक कर दिया। इसी से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया है। पूछताछ में पता चला कि वह पढ़ने में बेहद होशियार थी और एनसीसी कैडेट्स भी थी। वह पढ़ाई पूरी कर सिविल सर्विस की तैयारी कर आईपीएस बनने का सपना देखे हुए थी। मगर सब बेकार हो गया।
--
- श्याम नगर में छात्रा द्वारा आत्महत्या मामले में जांच की जा रही है। परिवार ने प्रेम प्रसंग में धोखे की बात कही है। तहरीर का इंतजार है।
-श्वेताभ पांडेय, सीओ-तृतीय