ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर जनपद के स्याना मंडी गुड़ व्यापारी की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों के पास से लूटी हुई रकम से आधे पैसे भी बरामद किए गए हैं। लुटेरों को गिरफ्तार करने और हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने पर परिजनों और व्यापारियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
100 किमी तक के सीसीटीवी खंगाले
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने 100 किलोमीटर की परिधि में आने वाले मुख्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुड़ व्यापारी हत्याकांड का खुलासा किया है। लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने एक सप्ताह पूर्व प्रदीप सिंघल की गोली मारकर हत्या की थी। गुड़ व्यापारी से 2.80 लाख रुपये की लुटेरों ने लूट की थी। लूटी गई रकम में से 1.80 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किये हैं।
तीन दिन की थी रेकी
बदमाशों ने बताया कि दो व आठ मार्च को प्रदीप की रेकी की थी। 10 मार्च को घटना को अंजाम देना था लेकिन उस दिन प्रदीप का भाई उनके साथ था तो विचार बदल दिया। हत्यारोपित राहुल हापुड़ मंडी में एक आढ़ती की दुकान पर काम करता था। उसने प्रदीप को वहां आते-जाते देखा था। नौकरी छोड़कर उसने रोहित के साथ लूटपाट की पांच घटनाओं को अंजाम दिया।
बीते वर्ष नौ अप्रैल व 25 दिसंबर को हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ फ्लाईओवर के पास अलग-अलग दो व्यापारियों से लूटपाट की। बदमाश पूर्व में मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र में मंडी के पास एक व्यापारी से और किला परीक्षितगढ़ में भी एक व्यापारी से लूटपाट की थी।
मेरठ के थे बदमाश
पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रोहित उर्फ अनुराग पुत्र मूलचंद तथा राहुल पुत्र चतर सिंह निवासीगण गांव गांवड़ा, थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ बताया। हत्यारोपितों से लूटी गई धनराशि में से 1.60 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक और दो तमंचे व आठ जिदा कारतूस बरामद हुए हैं।
परिजनों ने जताया आभार
लुटेरे दो दिन से लगातार गुड़ व्यापारी प्रदीप सिंघल की रेकी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुलंदशहर हापुड़ और खतौली में हुई लूट की चार वारदातों का भी पुलिस ने खुलासा किया है।खुलासे के बाद मृतक व्यापारी के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।