ब्यूरो ललित चौधरी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में महादेव शिव मंदिर में घुस कर शिवलिंग व मूर्तियों को तोड़ कर मंदिर में माँस के टुकड़े फेंके गए।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बहलोलपुर चौकी क्षेत्र में महादेव शिव के एक मंदिर में शिवलिंग को तोड़ने की घटना सामने आई है।मंदिर में माँस के टुकड़े भी फेंके गए हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 20 – 21 मार्च के रात की बताई जा रही है।
आज कुछ असामाजिक तत्त्वों ने गाँव बहलोलपुर सेक्टर 63 A नॉएडा स्थित शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर मांस चढ़ाया और मूर्तियों को तोड़कर बेशर्मी का नंगा नाँच किया,सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है मन्दिर पर हज़ारों लोग मौजूद हैं व तनाव की स्थिति है @ANI @ABPNews @BBCWorld @aajtak pic.twitter.com/MjtPViKJRD
— Omveer Yadav (@OmveerYadavINC) March 21, 2022
कॉन्ग्रेस पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “आज कुछ असामाजिक तत्त्वों ने गाँव बहलोलपुर सेक्टर 63 A नोएडा स्थित शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर माँस चढ़ाया और मूर्तियों को तोड़कर बेशर्मी का नंगा नाच किया। सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की। मन्दिर पर हज़ारों लोग मौजूद हैं व तनाव की स्थिति है।”
इस वीडियो में पुलिसकर्मियों से कुछ स्थानीय लोगों को बहस करते सुना जा सकता है। बाहर श्रद्धालु मौजूद हैं। मौके पर मूर्तियाँ टूटी हुई दिखाई दे रही हैं। मंदिर की सिथति अस्त – व्यस्त दिखाई दे रही है। शिवलिंग को तोड़ कर अलग रख दिया गया है। वीडियो बनाने वाले से पुलिसकर्मी कहता है, “बाद में कर लेना, मैं एविडेंस (सबूत) जुटा रहा हूँ। धक्का मुक्की मत करो।”
नोएडा स्थित बहलोलपुर गांव में हंगामा,
— Ankit Kaushik {ABP NEWS} (@ankitka96062636) March 21, 2022
बहलोलपुर गांव में बने शिव मंदिर के अंदर रखी मूर्ति खंडन होने पर गांव के लोगो ने किया हंगामा,असामाजिक तत्व द्वारा मंदिर में रखी मूर्ति तोड़ी, फिर मंदिर में मीट भी चढ़ाई गांव के लोगो मे आक्रोश,पुलिस बल भी मौजूद ps63 @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/dPNbsvrZcI
एक अन्य वीडियो मौके पर मौजूद एक श्रद्धालु ने बनाई है। वो मंदिर की पूरी स्थिति को अपने कैमरे पर दिखा रहा। उस वीडियो में पूजा स्थल के बगल खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाला उसको माँस काटना बता रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक गाँव वालों से मंदिर पर पहुँचने को कह रहा है।”