बुलंदशहर में घर से मोटरसाइकिल पर ड्यूटी जा रहे दो भाइयो को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव रूठा निवासी हरवीर सिंह के दोनों पुत्र ज्ञानी और जीतू लोधी अपने गांव से हापुड़ नौकरी पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में औरंगाबाद के गांव इलना के पास दोनों भाई को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया।
पुलिस आरोपी की कर रही है तलाश
इलना ग्राम प्रधान डब्बू गिरी और एक अन्य ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि मृतक दोनों भाई अलग-अलग जगह फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। रविवार की छुट्टी पर वो अपने गांव आए हुए थे। सोमवार सुबह हापुड़ नौकरी पर जाने के दौरान रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दोनों युवकों की जान चली गई।
दो सगे भाइयों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।