बुलंदशहर। ट्यूबवेल की मोटर चोरी करने वाला गिरोह को दबोचा, दो चोर सहित चार कबाड़ी गिरफ्तार

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली पुलिस ने ट्यूवेल की मोटर चोरी कर उसकी खरीदफरोख्त करने वाले गिरोह के छह शातिर चोरों को ट्यूबवेल की मोटर समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली में पत्रकार वार्ता में सीओ रमेश चंद त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार की सुबह बुलंदशहर रोड पर गश्त करने जा रही थी बिरौली के निकट एक बाइक पर सवार दो सवार को रोककर पूछताछ करने पर वह घबरा गए। बताया कि वह दोनों नलकूप पर लगी मोटर चोरी करने के बाद जहांगीराबाद कबाड़ी की दुकान बेचते हैं। 

दोनों की जेब से मोटर खोलने का सामान भी बरामद किया। नाम पता पूछे जाने पर दोनों ने अपना नाम पुष्पेंद्र व अंकित गांव खनोदा बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों के बताए अनुसार कबाड़ी का काम करने वाले विशाल, अख्तर, रिहान, नवाब को भी गिरफ्तार करके उनके यहां से चोरी की गई 5 मोटर 5 रूटर बरामद किये। 

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पुष्पेंद्र पुत्र यशपाल सिंह, अंकित कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह निवासीगण गांव खनोदा थाना अहार, विशाल पुत्र प्रेमचंद मोहल्ला जटियाना जहांगीराबाद, अख्तर पुत्र हाजी याकूब, रिहान पुत्र यामीन कुरैशी निवासीगण गांव जलीलपुर, थाना जहांगीराबाद, नवाब मलिक पुत्र भूरा मलिक मोहल्ला पाठक जहांगीराबाद को जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, संदीप कुमार, ओम प्रकाश यादव, पप्पू सिंह, सोमपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, धीरज कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال