बुलंदशहर। उघोग व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, शराब को ठेके को हटाने की मांग

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर के उघोग व्यापार मण्डल कार्यकर्ताओं ने शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में देशी शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि वेरीना रोड़ स्थित देशी शराब के ठेके को हटवाने के लिए और देशी शराब के ठेके पर लोग शराब पी कर उत्पात करते हैं बदतमीजी करते हैं आए दिन लड़ाईयां होती रहती है इसलिए यह ठेका यहां से हट कर कहीं और स्थानतरित किया जाए। 

डॉक्टर फिरोज आलम का कहना है कि शराब का ठेका होने के कारण यहां दिनभर शराबी और आवारा किस्म के लोग मंडराते रहते हैं और शराब के नशे में आने जाने वालों छिंटाकसी करते हैं जिससे खासकर महिलाओं, स्कूल के लड़कियों को शार्मिंदगी उठानी पड़ती हैं।

वहां के स्थानीय लोगों व हैप्पी ब्लू बर्ड, ऑक्सफोर्ड स्कूल, मैरिज होम मालिक, डॉक्टर फिरोज आलम आदि ने शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार गर्ग, डॉक्टर फिरोज आलम, पुरषोत्तम वार्ष्णेय, लखन गोयल, लव गर्ग आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال