रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। कस्बा स्थित पोखर व ग्राम सभा की भूमि को भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी जिसे तहसील प्रशासन द्वारा राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर भेज कर अवैध कब्जा रास्ता-गाटा संख्या 1982 रकबा 0.053 हेक्टेयर, तालाब-गाटा संख्या 1983, रकबा0.0885 हेक्टेयर कुल रकबा 0.1138 हेक्टेयर मुक्त करा कर उसे पुनः पोखर का स्वरूप दिया जा रहा है।
अब अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध यह अभियान पुनः प्रारंभ किया गया है जो भी तालाब कब्जा कर लिए गयें है उन सभी को पुनः खाली करा कर उन्हें तालाब का स्वरूप दिया जायेगा और भूमाफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी शिकारपुर नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, दिखाई दिए भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोगों में चर्चा की नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।
नायब तहसीलदार को कड़े तेवर वाला है शिकारपुर के लोग हो जाएं सावधान अवैध प्लाटिंग काट कर बेंच रहें प्रॉपर्टी डीलर लोगों के साथ कर रहे खिलबाड़ प्रॉपर्टी डीलर ।